10 साल पुराने डिजाइन का होगा iPhone 12! कीमत iPhone 11 से भी हो सकती है कम
Advertisement

10 साल पुराने डिजाइन का होगा iPhone 12! कीमत iPhone 11 से भी हो सकती है कम

Apple iPhone 12 के लिए कयासों का बाजार गर्म है. एप्पल के इस नए फोन को लेकर अलग-अलग टेक पोर्टल्स पर फोटो लीक्स और खबरें आती रही हैं. इस कड़ी में आईफोन 12 के डिजाइन को लेकर नया खुलासा हुआ है.

10 साल पुराने डिजाइन का होगा iPhone 12! कीमत iPhone 11 से भी हो सकती है कम

नई दिल्ली: Apple iPhone 12 के लिए कयासों का बाजार गर्म है. एप्पल के इस नए फोन को लेकर अलग अलग टेक पोर्टल्स पर फोटो लीक्स और खबरें आती रही हैं. इस कड़ी में आईफोन 12 के डिजाइन को लेकर नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि स्मार्टफोन के लिए केस या कवर बनाने वाली कंपनियों के पास आईफोन 12 की डमी यूनिट्स पहुंच गई हैं, जिससे लॉन्च के समय तक कंपनियां इसके लिए फोन केस बना सकें. इन डमी यूनिट्स से आईफोन 12 के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा रहा है. 

  1. पुराने डिजाइन में लॉन्च होगा iPhone 12
  2.  iPhone 11 से सस्ता हो सकता है iPhone 12
  3. बैंगलुरू में iPhone 12 का उत्पादन होगा 

iPhone 4 की तरह दिखेगा iPhone 12
9to5Mac की एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है कि नए आईफोन का डिजाइन iPhone 4 की तरह हो सकता है. यह कंपनी का 10 साल पुराना मॉडल है. कंपनी ने इसे साल 2010 में लॉन्च किया था. हालांकि इससे पहले भी कई लीक्स में यह दावा किया जा चुका है. कुछ समय पहले खबर आई थी कंपनी 8 सितंबर को अपने लॉन्चिंग इवेंट में नया आईफोन 12 लॉन्च कर सकती है. अब कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इसके लॉन्च में देरी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन प्रोडक्शन में देरी की वजह से एप्पल इस साल लॉन्च इवेंट टाल सकता है. अब कंपनी की ओर से खुद कन्फर्म किया गया है कि iPhone 12 सीरीज इस साल देर से आएगी.

कितनी होगी iPhone 12 सीरीज की कीमत
एप्पल ने अभी इस सीरीज की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अभी तक सामने आई लीक्स के मुताबिक iPhone 12 की शुरुआती कीमत 649 डॉलर (करीब 48,500 रुपये), iPhone 12 Max की शुरुआती कीमत 749 डॉलर (करीब 56,000 रुपये), iPhone 12 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 74,600 रुपये) और iPhone 12 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (करीब 82,000 रुपये) हो सकती है.

iPhone 11 से सस्ता होगा iPhone 12 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबरें है कि iPhone 12 की कीमत iPhone 11 से कम हो सकती है. क्योंकि एप्पल iPhone 12 का 4G वर्जन लॉन्च करेगा. जबकि उसके बाकी सारे फोन 5G वर्जन के होंगे. इसलिए  iPhone 12 की कीमत कम रखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Refurbished Phone की बढ़ी डिमांड, लेकिन खरीदने से पहले जान लें ये खास बातें

बैंगलुरू में बनेगा iPhone 12
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 12 का उत्पादन मेक इन इंडिया मुहिम के तहत बैंगलुरू में किया जा सकता है. अभी देश में iPhone 7, iPhone XR , iPhone 11 और iPhone SE देश में बनता है. इसके बाद एप्पल अपने सभी आने वाले फोन भारत में ही बनाएगा, उसमें  iPhone 12 सीरीज भी शामिल है. 

VIDEO

Trending news