1TB Internal Storage वाला Smartphone, मोबाइल में इतना धांसू Feature आज तक नहीं दे पाया कोई
Advertisement
trendingNow1837848

1TB Internal Storage वाला Smartphone, मोबाइल में इतना धांसू Feature आज तक नहीं दे पाया कोई

iPhone 13 के चार वेरिएशन हो सकते हैं. इन्हें iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Mini के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. iPhone 13 में मौजूदा iPhone 12 से अलग डिस्प्ले मिल सकता है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नए iPhone 13 में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. जबकि iPhone 12 में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है.

Photo: Freepik

नई दिल्ली: सोचिए अगर आपको एक स्मार्टफोन में 1TB (1000GB) की इंटरनल स्टोरेज मिल जाए तो कैसा हो? सुनने में विश्वास नहीं होता, लेकिन 1TB Internal Storage के साथ स्मार्टफोन भी लॉन्च होंगे. इसकी शुरुआत टेक दिग्गज कंपनी Apple कर सकती है.

  1. 1TB इंटरनल स्टोरेज हमेशा से रहा है सपना
  2. इस साल लॉन्च हो सकता है पहला जबर्दस्त फोन
  3. जानें क्या होंगे फीचर्स

iPhone 13 में मिल सकता है 1TB स्टोरेज

टेक साइट gizmochina की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple अपने नए iPhone 13 में पहली बार 1TB इंटरनल मेमोरी दे सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी iPhone में यूजर्स को massive storage अपग्रेड मिल सकता है. नए फोन में मौजूदा iPhone 12 के स्टोरेज से दोगुना स्टोरेज देने की तैयारी हो रही है.

टेक साइट pocket-lint के अनुसार iPhone 13 के चार वेरिएशन हो सकते हैं. इन्हें iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Mini के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. iPhone 13 में मौजूदा iPhone 12 से अलग डिस्प्ले मिल सकता है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नए iPhone 13 में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. जबकि iPhone 12 में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है.

इसके अलावा iPhones का कैमरा ही इसे दूसरे सभी फोन्स से अलग करता है. इसकी क्वालिटी और फीचर्स के लोग हमेशा से ही दीवाने रहे हैं. बताया जा रहा है कि नए iPhone 13 में यूजर्स को Sensor-Shift Image Stabilisation का फीचर मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: नए Samsung Galaxy S21 पर मिल रहा 10 हजार रुपये का Discount, यहां जानें कैसे मिलेगा benefit

iPhone 13 Launching Date

आम तौर पर Apple हर साल अपना नया iPhone सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च करती है. पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस इवेंट को टालना पड़ा था. लेकिन इस साल उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपना नया iPhone 13 सिंतबर महीने के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक 7 सितंबर को नया iPhone लॉन्च हो सकता है.

Trending news