Apple ने 10th Gen iPad के लिए जारी किया अपडेट, कैसे करें अपडेट?
Advertisement
trendingNow12278233

Apple ने 10th Gen iPad के लिए जारी किया अपडेट, कैसे करें अपडेट?

Apple 10th Gen iPad Update: एप्पल अपनी 10वीं जेनरेशन के iPad के लिए iPadOS 17.5.1 अपडेट जारी कर रहा है. ये अपडेट पहले जारी किए गए iPadOS 17.5.1 का दूसरा वर्जन है और इसका बिल्ड नंबर 21F91 है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

apple

Apple iPadOS 17.5.1 Update: एप्पल दुनिया की जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी है. दुनियाभर में करोड़ों लोग इसके प्रोडक्ट्स जैसे iPhone और iPad का इस्तेमाल करते हैं. लोगों के बीच यह काफी पॉपुलर है. कंपनी समय -समय पर अपने यूजर्स के लिए अपडेट्स लाती रहती है. अगर आप एप्पल का iPad यूज करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. Apple अपनी 10वीं जेनरेशन के iPad के लिए iPadOS 17.5.1 अपडेट जारी कर रहा है. ये अपडेट पहले जारी किए गए iPadOS 17.5.1 का दूसरा वर्जन है और इसका बिल्ड नंबर 21F91 है. अभी यह साफ नहीं है कि Apple ने सिर्फ इस iPad मॉडल के लिए ही ये नया अपडेट क्यों जारी किया है. ऐसा हो सकता है कि Apple को कोई ऐसा बग मिला हो जो सिर्फ इसी iPad में आ रहा हो.

Apple ने पहले जारी किया था ये अपडेट

पिछले महीने Apple ने iOS 17.5.1 और iPadOS 17.5.1 जारी किया था. ये अपडेट उस बग को फिक्स करने के लिए था जिसकी वजह से सालों पहले डिलीट की गई फोटोज फोटो ऐप में वापस आ जाती थीं. Apple ने बताया था कि ये बग डेटाबेस खराबी होने की वजह से आ रहा था.

10th gen iPad पर iPadOS 17.5.1 अपडेट कैसे इनस्टॉल करें

अगर आप अपने iPad पर ये अपडेट इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके ये लेटेस्ट वर्जन अपडेट कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्या करते हैं. 

1. सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं.
2. फिर जनरल पर जाएं.
3. इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें.
4. अगर अपडेट उपलब्ध है तो अपडेट पर टैप करें.

Apple ने 6th gen iPod Touch को विंटेज लिस्ट में शामिल किया

Apple ने अपनी विंटेज प्रोडक्ट लिस्ट को अपडेट किया है और उसमें छठी जनरेशन के iPod Touch को शामिल कर लिया है. आमतौर पर वैसे प्रोडक्ट्स को विंटेज माना जाता है जिन्हें Apple ने 5 से 7 साल पहले बेचना बंद कर दिया हो. छठी जनरेशन का iPod Touch साल 2015 में लॉन्च हुआ था और ये डिवाइस का दूसरा आखिरी मॉडल था. Apple ने इसे साल 2022 में बंद कर दिया था. 

Trending news