Apple ने इसी हफ्ते iPhone 13 सीरीज समेत कई सारे नये प्रोडक्ट्स लॉन्च किये. इनके साथ-साथ एप्पल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को भी अपडेट किया है जिसकी जानकारी लॉन्च ईवेंट में ही दी गई थी. आइए जानते हैं iOS 15 कब से जारी किया जा रहा है, यह कौनसे डिवाइस पर काम करेगा और इसे किस तरह डाउनलोड किया जा सकता है..
Trending Photos
नई दिल्ली. एप्पल ने iPhone 13 और बाकी प्रोडक्ट्स को लॉन्च करके लोगों के परेशान मन को काफी सुकून पहुंचाया है. महीनों के इंतजार और उड़ती खबरों को फाइनली इस लॉन्च ने एक विराम दिया है. अपने नये प्रोडक्ट्स के साथ एप्पल ने अपने नये अपडेट, iOS 15 से जुड़ी एक घोषणा भी करी है. एप्पल का यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) किस दिन जारी किया जाएगा और iPhone के कौनसे मॉडल्स इस अपडेट को सपोर्ट करेंगे, यहां से आप ये सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं..
आपको बता दें कि अपने लॉन्च ईवेंट में एप्पल ने यह घोषणा की है कि 20 सितंबर, 2021 को कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट, iOS 15, लाइव कर दिया जाएगा और अन्य किसी सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इस ओएस अपडेट को भी डाउनलोड किया जा सकेगा. आइए जानते हैं कि iPhone के कौनसे मॉडल्स इस अपडेट को सपोर्ट करेंगे.
लॉन्च डेट के साथ-साथ एप्पल ने यह भी बताया है कि कौनसे एप्पल यूजर्स इस अपडेट को डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक iPhone 12 सीरीज, iPhone 11 सीरीज, iPhone SE (1st और 2nd जेनरेशन), iPhone XS Series, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8 सीरीज, iPhone 7 सीरीज, iPhone 6s सीरीज और iPod टच (7th जेनरेशन) के यूजर्स एप्पल के इस नये ओएस अपडेट का मजा उठा पाएंगे.
इस अपडेट को डाउनलोड करना बहुत आसान है. अगर आप ऊपर दिए गए किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप यह अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं. सबसे पहले अपने एप्पल डिवाइस पर सेटिंग्स को खोलें, उसमें जनरल के ऑप्शन पर क्लिक करें जहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प दिख जाएगा. उसे दबाने पर आपका फोन iOS 15 पर अपडेट हो जाएगा.
इस अपडेट को फोन पर पाना तो काफी आसान है लेकिन iOS 15 को डाउनलोड या इंस्टॉल करते समय दो बातों का ध्यान जरूर रखें. पहला यह कि अपडेट से पहले अपने फोन को फुल चार्ज कर लें और दूसरा यह कि इस बात का ध्यान रखें कि आपके आस-पास एक तेज वाईफाई कनेक्शन हो ताकी आपका मोबाइल डाटा बर्बाद न हो.
आपकों बता दें कि एप्पल ने अपने नये ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा एप्पल के सालाना लॉन्च ईवेंट में की है जो 14 सितंबर को आयोजित किया गया था. इस ईवेंट में एप्पल ने iPhone 13 सीरीज और एप्पल वॉच 7 सीरीज समेत कई सारे एप्पल प्रोडक्ट्स को लॉन्च भी किया और उनके फीचर्स और कीमत के बारे में लोगों को बताया.