Apple Watch अब सिर्फ एक घड़ी नहीं, बल्कि एक हेल्थ ट्रैकर भी बन गया है. जल्द ही इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग का नया फीचर आने वाला है.  इस फीचर से आप अपनी कलाई पर ही अपना ब्लड प्रेशर चेक कर सकेंगे. हालांकि, यह शुरुआत में सटीक रीडिंग नहीं देगा, बल्कि सिर्फ ट्रेंड दिखाएगा. अगर आपका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ रहा है, तो घड़ी आपको अलर्ट करेगी. फिर आपको डॉक्टर के पास जाकर चेकअप करवाना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple Watch 3 में मिल सकता है फीचर
ऐप्पल वॉच अब आपकी कलाई पर ही आपके ब्लड प्रेशर की मॉनिटरिंग करेगी. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक ऐप्पल 2025 में रिलीज होने वाली Apple Watch 3 में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स पर काम कर रहा है. 


हेल्थ मॉनिटरिंग में मदद करने वाले फीचर्स 
कंपनी वॉच में ऐसे फीचर्स ला रही है, जो हेल्थ की मॉनिटरिंग करने में मदद करते हैं. इसमें पहले से ही हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ईसीजी रीडिंग और फॉल डिटेक्शन का पता लगाने वाले फीचर्स हैं. अब ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जोड़ने से ऐप्पल वॉच की हेल्थ डेटा ट्रैक करने की क्षमता में काफी वृद्धि होगी. 


यह भी पढ़ें - इंतजार खत्म, भारत में इस दिन लॉन्च होगा Realme 14x 5G, इतनी होगी कीमत


हाई ब्लड प्रेशर एक खतरनाक बीमारी है, जिसे अक्सर साइलेंट किलर भी कहा जाता है. अगर इसे समय पर नहीं देखा गया, तो इससे दिल की बीमारी और स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. 


यह भी पढ़ें - 2024 में Instagram पर रहा भारतीयों का जलवा, विदेशी हो गए कायल, Meta ने बताई ये बातें


एक्सपर्ट्स का क्या मानना है
ऐप्पल वॉच में किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ब्लड प्रेशर की मॉनिटरिंग की जाएगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कलाई के जरिए ब्लड फ्लो में होने वाले परिवर्तनों का पता लगाने के लिए ऑप्टिकल सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, ऐप्पल ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा Apple Watch में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का एक और नया फीचर आ सकता है. इससे आप दूर-दराज के इलाकों में भी बिना नेटवर्क के मैसेज भेज और रिसीव कर सकेंगे.