Asus 19 जून को लॉन्च करेगा 6Z, फोन में ये होंगी खासियत
Advertisement

Asus 19 जून को लॉन्च करेगा 6Z, फोन में ये होंगी खासियत

ताइवान की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस (Asus) के जैनफोन 6 (Zenfone 6) को भारत में 19 जून को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कंपनी ने डिवाइस का नाम बदलकर आसुस 6जेड (Asus 6Z) कर दिया है.

फोन में नॉच-लैस 6.46 इंच नैनोएज आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. (File Pic)

नई दिल्ली : ताइवान की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस (Asus) के जैनफोन 6 (Zenfone 6) को भारत में 19 जून को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कंपनी ने डिवाइस का नाम बदलकर आसुस 6जेड (Asus 6Z) कर दिया है. ट्रेडमार्क जेन, जेनफोन या किसी अन्य समान ट्रेडमार्क के तहत उत्पादों की बिक्री से कंपनी को प्रतिबंधित करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है.

फोन में 6.46 इंच की नैनोएज आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
फ्लिपकार्ट पर आसुस 6जेड की जानकारी देने वाला पेज फोन की सभी प्रमुख विशेषताओं और विशिष्टताओं को सूचीबद्ध कर रहा है. अगर बात स्पेसिफिकेशन्स की करें तो, डिवाइस में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ एक नॉच-लैस 6.46 इंच नैनोएज आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है.

फोन को क्विक चार्ज 4.0 के सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 640 जीपीयू द्वारा संचालित है.

Trending news