नई दिल्ली: Battleground Mobile India को Android यूजर्स के लिए जारी किए दो सप्ताह हो चुके हैं. वहीं iOS यूजर्स के लिए इसका इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. iOS यूजर्स के लिए इसे कब लांच किया जाएगा इसके बारे में क्राफ्टन ने अभी पुष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iOS यूजर्स को और कितना करना होगा इंतजार
एक पेशेवर भारतीय PUBG मोबाइल प्लेयर और 8 बिट क्रिएटिव के लिए एक कंटेंट क्रिएटर अमन जैन ने कहा है, जैसा कि इनसाइडस्पोर्ट  द्वारा रिपोर्ट किया गया है, "जब तक क्राफ्टन एंड्रायड यूजर्स में नया कीर्तिमान स्थापित नहीं करता है, तब तक iOS पर इसके आने की संभावना कम ही है. फिलहाल यह एपल स्टोर पर कब आएगा इसके बारे में कोई भी स्पष्ट उत्तर किसी के पास नहीं है. 


ये भी पढ़ें, आपकी जगह कोई और तो नहीं चला रहा आपका Phone? इस Trick से आसानी से पता चल जाएगा


असल देरी का नहीं पता
उन्होंने आगे कहा, "S8UL के कंटेंट क्रिएटर्स अभी के लिए एंड्रॉइड फोन खरीद रहे हैं, जबकि मैं नूबिया रेड मैजिक 3 (Nubia Red Magic 3) भी खरीदने की सोच रहा हूं. मुझे नहीं पता कि इस देरी के पीछे क्या कारण है." कई प्रमुख कंटेंट क्रिएटर्स ने रिलीज की तारीख के लिए क्राफ्टन से संपर्क किया, लेकिन अधिकारी iOS लॉन्च पर ज्यादा जानकारी दे नहीं दी.