आज हम बीएसएनएल (BSNL) के एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं जिसमें आपको 447 रुपये के बदले में ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन, 100GB हाई स्पीड डेटा और कई सारे कमाल के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. आइए इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं..
Trending Photos
नई दिल्ली. देश की सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को ऐसे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करने को कोशिश करती हैं जो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स दे सकें, फिर वो चाहे जियो (Jio), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) या एयरटेल (Airtel) जैसी प्राइवेट कंपनियां हों या फिर बीएसएनएल (BSNL) जैसी सरकारी कंपनियां. आज हम बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान की बात करने जा रहे हैं जिसमें आपको बेहद कम कीमत में 100GB इंटरनेट और कई सारे दूसरे फायदे भी दिए जा रहे हैं..
आज हम बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान की बात कर रहे हैं जो 500 रुपये से भी कम में बिना डेली लिमिट वाला हाई स्पीड डेटा और ओटीटी सबसक्रिप्शन्स के साथ और भी कई सारे फायदे दे रहा है. इस प्लान की कीमत 447 रुपये है जिसमें आपको डेटा और वॉयस कॉलिंग से लेकर ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स तक, सभी तरह के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि बीएसएनएल का यह प्लान बेहद सस्ता है और दो महीनों यानी 60 दिनों की वैलिडिटी का साथ आता है. आइए जानते हैं कि इस प्लान में आपको क्या-क्या मिल रहा है..
बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 60 दिनों करे लिए कुल मिलाकर 100GB हाई स्पीड इंटरनेट दिया जा रहा है. जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं, इस प्लान में मिलने वाले डेटा पर कोई डेली लिमिट नहीं लगाई गई है यानी आप एक दिन में जितना चाहें उतना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहे, 100GB इंटरनेट के खत्म होने के बाद आपके डेटा की स्पीड को कम करके 80Kbps कर दिया जाएगा.
इस प्लान के बाकी फायदों की बात करें तो इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो हम आपको बता दें कि इस प्लान में आपको एरॉस नॉव का सब्सक्रिप्शन और बीएसएनएल ट्यून्स का एक्सेस भी मिलेगा.