BSNL आपके लिए 2 फायदेमंद प्लान लेकर आया है. 100 रुपये से कम खर्च करके आप इस प्लान में की बेनिफिट्स पा सकते हैं. आइए जानते हैं इसक बारे में.
Trending Photos
नई दिल्ली: BSNL अपने यूजर्स के लिए 2 नए टैरिफ प्लान लेकर आया है. यह स्पेशल टैरिफ वाउचर्स 75 और 94 रुपये के हैं. यह प्लान काफी फादेमंद है. इसमें कई बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए इस प्लान के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
75 रुपये वाले वाउचर के फायदे
BSNL के 75 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर की वैलिडिटी 60 दिन की है. इस स्पेशल टैरिफ वाउचर में यूजर्स को 2GB फ्री डेटा मिलेगा. सरकारी टेलिकॉम कंपनी के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर 100 मिनट फ्री कॉलिंग का फायदा मिलेगा. साथ ही, 60 दिन के लिए फ्री BSNL डिफॉल्ट ट्यून मिलेगी. फ्री कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद कॉल करने पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा.
94 रुपये वाले वाउचर के फायदे
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के 94 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर की वैलिडिटी 90 दिन की होगी. इस प्लान में यूजर्स को 90 दिन के लिए टोटल 3GB डेटा मिलेगा. प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए फ्री 100 मिनट मिलेंगे. इसके अलावा, 60 दिन के लिए फ्री BSNL डिफॉल्ट ट्यून मिलेगी. फ्री कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद कॉल करने पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा.
VIDEO
ये भी पढ़ें, WhatsApp के लाइव लोकेशन की इन खासियत के बारे में नहीं जानते होंगे, ऐसे करिए इस्तेमाल
पहले वाले प्लान हुए बंद
BSNL ने 75 रुपये और 94 रुपये वाले अपने 2 मौजूदा प्रीपेड मोबाइल प्लान वाउचर्स को बंद कर दिया है. इनकी जगह ये नए प्लान आ चुके हैं.