Good News! BSNL ने बढ़ाई इन Plans की वैलिडिटी, अब 14 महीने तक रोज पाएं 3GB डेटा; जानिए बाकी फायदे
Advertisement

Good News! BSNL ने बढ़ाई इन Plans की वैलिडिटी, अब 14 महीने तक रोज पाएं 3GB डेटा; जानिए बाकी फायदे

BSNL ने अपने यूजर्स को खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपने वार्षिक प्लान की वैलिडिटी को 60 दिन के लिए बढ़ा दिया है. यानी 2399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 425 दिन की होगी. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ...

Good News! BSNL ने बढ़ाई इन Plans की वैलिडिटी, अब 14 महीने तक रोज पाएं 3GB डेटा; जानिए बाकी फायदे

नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने यूजर्स को गुड न्यूज दी है. उन्होंने अपने साल भर वाले प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. कंपनी 2500 रुपये के कम वाले प्रीपेड प्लान्स पेश करती है, जिनकी वैलिडिटी 425 दिन की है. कोई अन्य निजी टेलीकॉम कंपनी अपने प्लान्स के साथ 425 दिनों की वैलिडिटी नहीं दे रही है. 300 से 425 दिनों की वैलिडिटी वाले लॉन्ग टर्म प्लान की तलाश करने वाले यूजर्स इन प्लान्स को चुन सकते हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में...

  1. BSNL ने अपने यूजर्स को खुशखबरी दी है. 
  2. वार्षिक प्लान की वैलिडिटी को 60 दिन के लिए बढ़ा दिया है. 
  3. 2399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 425 दिन की होगी. 

BSNL का 397 रुपये वाला प्लान

BSNL 397 रुपये में एक प्रीपेड प्लान पेश करता है जो 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 SMS और मुफ्त रिंगटोन देता है. यह प्लान 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ 30 दिनों के लिए फ्रीबीज का एक्सेस देता है. कोई अन्य टेलीकॉम कंपनी 500 रुपये से कम के प्लान के लिए 300 दिनों की वैलिडिटी नहीं देती है.

BSNL का 1499 और 1999 रुपये वाला प्लान

BSNL का 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान भी है जो 24GB डेटा, मुफ्त वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 SMS देता है. प्लान की वैधता 365 दिनों की है. 1999 रुपये के प्लान में 100GB एक्ट्रा डेटा के साथ 500GB रेगुलर डेटा प्रदान करता है जिसके बाद गति घटकर 80 Kbps हो जाती है.

प्लान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल देता है. यह प्लान किसी भी नेटवर्क पर प्रतिदिन 100 एसएमएस और 365 दिनों के लिए लोकधुन सामग्री तक पहुंच प्रदान करती है. यह 365 दिनों के लिए इरोस नाउ इंटरटेंमेंट सर्विस का भी उपयोग करता है.

BSNL का 2399 रुपये वाला प्लान

BSNL ने अपने 2399 रुपये के एनुअल प्रीपेड प्लान की वैधता को 60 दिनों तक बढ़ा दिया है और अब यह 425 दिनों की वैधता के साथ आता है. यह योजना प्रति दिन 3GB के बाद 80 Kbps की गति के साथ असीमित डेटा प्रदान करती है. यह किसी भी नेटवर्क पर प्रति दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी देता है और 425 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स के साथ-साथ इरोज नाउ कंटेंट तक पहुंच प्रदान करेगा.

Trending news