BSNL ग्रहकों के लिए खुशखबरी! इन प्लान्स में किए गए बदलाव, मिल रहा पहले से ज्यादा डेटा और Validity
BSNL अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर्स लेकर आया है. BSNL ने अपने 200 रुपये से कम के प्रीपेड डेटा प्लान की वैलिडिटी (Preapid Plan Validity Extended) को बढ़ा दिया है. 1 जून 2021 से BSNL के 198 रुपये वाले डेटा प्लान के साथ अब आपको 50 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
नई दिल्ली: BSNL अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर्स लेकर आया है. BSNL ने अपने 200 रुपये से कम के प्रीपेड डेटा प्लान की वैलिडिटी (Preapid Plan Validity Extended) को बढ़ा दिया है. 1 जून 2021 से BSNL के 198 रुपये वाले डेटा प्लान के साथ अब आपको 50 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसके साथ ही फ्री लोकधुन कंटेंट का एक्सेस भी दिया जाएगा.
1 जून से प्लान में हुए ये बदलाव
BSNL के इस प्रीपेड डेटा रिचार्ज प्लान (BSNL रिचार्ज ₹198) के साथ अब ग्राहकों को बिना किसी एडिशनल खर्च के 5 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है. वहीं इस प्लान के साथ मिलने वाले BSNL ट्यून्स ऑफर का फायदा ग्राहकों को नहीं मिल पाएगा.
BSNL के 198 रुपये वाला डेटा पैक के साथ अब क्या-क्या मिलेगा
BSNL के 198 रुपए वाले प्लान में हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है. लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps की हो जाती है. प्लान की वैलिडिटी 50 दिन की ही रहने वाली है. इसमें किसी भी तरह की कॉलिंग सुविधा नहीं मिलती है. अब इस प्लान के साथ फ्री लोकधुन कंटेंट का एक्सेस दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें, ओह भूल गए हैं फोन का Password/Pattern,फॉलो करें ये स्टेप्स, झट से हो जाएगा अनलॉक!
499 प्लान में भी हुए बदलाव
BSNL यूजर्स इस प्लान को टॉप-अप या ऑनलाइन रिचार्ज पोर्टल या फिर खुद से एक्टिवेट कर सकते हैं. यह ऑफर सभी मौजूदा और नए प्री-पेड यूजर्स के लिए है. इसके साथ ही कंपनी ने 499 रुपये के प्लान में भी बदलाव किया है. 1 जून से इस प्लान में 1जीबी के बजाय 2GB डेटा मिलेगा. इसके लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. बता दें कि BSNL के इस प्लान में यूजर्स को पहले 1GB डेटा प्रति दिन मिलता था.