Trending Photos
नई दिल्ली: Facebook समेत कई टेक कंपनियां कोरोना से लड़ाई के लिए भारत में लगातार नए प्रयोग कर रही है. इनकी मदद से एक तरफ जहां वैक्सीन सेंटर, बेड, ऑक्सीजन तलाशने में मदद हो रही है तो दूसरी तरफ ये लोगों को जागरुक करने का काम भी कर रही है. इसी क्रम में Facebook ने भारत में अनाउंसमेंट टूल (Announcement Tool) लॉन्च किया है. इस टूल के जरिए भारत के राज्य अपने लोगों के साथ Facebook के जरिए कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स शेयर कर सकेंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने ये फीचर अमेरिका में लॉन्च किया था. अमेरिका के बाद भारत दूसरा मुल्क है जहां कंपनी ये फीचर जारी कर रही है. जब भी किसी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के पेज पर Covid-19 से जुड़ा कोई पोस्ट किया जाएगा तो ऐसे में Facebook इस पोस्ट को ज्यादा रीच देने में सहायता करेगा. इसमें वैक्सीनेशन से लेकर, इलाज और हर दिन के आंकड़े भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें, WhatsApp का ये फीचर है मजेदार, Chatting करने में आएगा अब और भी मजा
जारी कर सकेंगे अलर्ट
भारत में इसे लागू करने के लिए अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ भागीदारी की है. यह स्वास्थ्य विभागों को अपने स्थानीय समुदायों या राज्य के अधिकार क्षेत्र में लोगों को समय पर, विश्वसनीय कोविड और टीके की जानकारी देने की क्षमता प्रदान करेगा. इस प्रकार से राज्य यह अलर्ट राज्यव्यापी या फिर राज्य के विशिष्ट शहरों में भी जारी कर सकेंगे.
Facebook का कहना है कि हम प्रभावित क्षेत्र में स्थित लोगों को सूचनाएं भेजेंगे और उस जानकारी को कोविड सूचना केंद्र पर भी दिखाएंगे. इससे लोगों को कोविड या कोविड टीकाकरण प्रयासों से संबंधित महत्वपूर्ण और तत्काल अपडेट भेजने में मदद मिलेगी.