Covid-19: वैक्सीनेशन सेंटर तक Free में ले जाएगी Uber, बस ऐसे करनी होगी बुकिंग
Advertisement

Covid-19: वैक्सीनेशन सेंटर तक Free में ले जाएगी Uber, बस ऐसे करनी होगी बुकिंग

Uber Free Ride For COVID-19 Vaccination Centre: Uber वैक्सीन लेने वालों को फ्री राइड ऑफर कर रहा है. Uber ये फ्री राइड वैक्सीनेशन सेंटर तक जाने वालों के लिए ऑफर कर रहा है.

Covid-19: वैक्सीनेशन सेंटर तक Free में ले जाएगी Uber, बस ऐसे करनी होगी बुकिंग

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के बढ़ते मामलों के बीच लोग हर तरह से एक दूसरे की मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं. ऐसे में Uber भी अब लोगों को Free राइड देगी. ये तो सभी जानते हैं की Covid-19 वैक्सीन अब 18 साल से ऊपर के सभी लोग लगवा सकते हैं. ये नियम 1 मई से लागू हो गया है. ऐसे में Uber ने अपनी तरफ से एक बड़ी पहल की शुरुआत की है.

Uber की Free राइड
Uber वैक्सीन लेने वालों को फ्री राइड ऑफर कर रहा है. Uber ये फ्री राइड वैक्सीनेशन सेंटर तक जाने वालों के लिए ऑफर कर रहा है. इसका उपयोग करके यूजर पास के वैक्सीनेशन सेंटर पर जा सकते हैं. वहां पर वो कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं. Uber ये राइड वैक्सीन के लिए एलिजिबल सभी लोगों को दे रहा है. Uber ने कहा है वैक्सीनेशन लेने में ट्रांसपोर्टेशन की दिक्कत नहीं आनी चाहिए इसलिए वो इस ऑफर को लेकर आए हैं. अगर आप किसी जानने वाले या खुद वैक्सीन के एलिजिबल है तो आप Uber की फ्री राइड से पास के वैक्सीनेशन सेंटर तक जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें, Covid-19: MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट से खोजें पास का Vaccine सेंटर, जानें डिटेल

करने होंगे ये Steps फॉलो
-इसके लिए सबसे पहले आप Uber ऐप को ओपन करें.
-Uber ऐप में टॉप लेफ्ट में आपको Wallet का ऑप्शन दिखेगा. इसे सेलेक्ट करें. 
-इसके बाद नीचे में आपको Add Promo Code का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करके 10M21V प्रोमो कोड डालें.
-अब ऐप की होम स्क्रीन पर नेविगेट करें. यहां पर पिकअप या ड्रॉप-ऑफ लोकेशन डालें.
-ये आपके सबसे पासे के वैक्सीनेशन सेंटर का होना चाहिए. फिर अपने ट्रिप को कन्फर्म कर दें. 
-भारत के अलावा Uber ये सर्विस अमेरिका में भी दे रहा है.

Trending news