आप भी बनाएं अपना Google का विजिटिंग कार्ड, जानें आसान तरीका
Advertisement

आप भी बनाएं अपना Google का विजिटिंग कार्ड, जानें आसान तरीका

आप खुद अपने लिए एक वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं, जिसके बाद गूगल सर्च (Google Search) में आपका और आपके बिजनेस का नाम आने लगेगा. असल में गूगल सर्च में नाम आने के लिए ही वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाया जाता है.

गूगल वर्चुअल कार्ड

नई दिल्ली: हर कारोबारी अपने लिए एक आकर्षक विजिटिंग कार्ड बनवाता है. यह जरूरी भी है. बिजनेस मीटिंग में विजिटिंग कार्ड काम को बढ़ाने और संपर्क में रहने का पहला जरिया भी बनता है. समय जिस तरह टेक्‍नोलॉजी के साथ कदमताल कर रहा है, ऐसे में न सिर्फ बिजनेस के तरीकों में बदलाव आया है, बल्कि दशकों से चलन में रहा पेपर विजिटिंग कार्ड भी वर्चुअल होने लगा है. अब आप भी अपना शानदार और आकर्षक वर्चुअल विजिटंग कार्ड बना सकते हैं.

  1. पेपर विजिटिंग कार्ड भी वर्चुअल होने लगा है
  2. वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड बना सकते हैं
  3. लोग आपको गूगल पर सर्च कर पाएंगे
  4.  
  5.  

इस कोरोना काल में वर्चुअल ईवेंट का होना बेहद आम रहा. स्‍मार्टफोन्‍स की लॉन्चिंग वर्चुअली हुई, क्रिकेट ग्राउंड में वर्चुअल फैन्‍स मैच देखने लगे तो वर्चुअल वि‍जिटिंग कार्ड भी जरूर बन सकता है. आप खुद अपने लिए एक वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं, जिसके बाद गूगल सर्च (Google Search) में आपका और आपके बिजनेस का नाम आने लगेगा. असल में गूगल सर्च में नाम आने के लिए ही वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाया जाता है. आइए जानते हैं कि वर्चुअल विजिटिंग कार्ड कैसे बनता है.

वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाने के लिए अपनाएं ये स्‍टेप्स

  • सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome Browser) में सर्च करना है Add Me to Search.
  • यहां आपको Add yourself to Google Search का ऑप्‍शन दिखाई देगा.
  • दाईं और आपको Get Started का एक विकल्‍प दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.
  • यहां आपको अपनी जीमेल आईडी पासवर्ड भरकर अगले स्‍टेप की ओर जाना है.
  • अब आपको इसमें मांगी गई जानकारी को भरना है. यहां ध्‍यान रखें आपको उन्‍हीं जानकारी को यहां देना चाहिए जिन्‍हें आप पब्लिकली शेयर करना चाहते हैं.
  • यहां आपसे नाम, लोकेशन, आपकी एजुकेशन, होमटाउन आदि जानकारी मांगी जाएगी.
  • मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपको प्रीव्‍यू पर क्लिक करना है और उसके बाद उसे सेव कर देना है.
  • जब आप ये सभी स्‍टेप पूरे कर लेंगे तो लोग आपको गूगल पर सर्च कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका! इस खास सर्विस के लिए देने होंगे पैसे

वर्चुअल विजिटिंग कार्ड को नाम दिया गया है People Cards. यहां आपको बता दें कि फिलहाल गूगल वर्चुअल कार्ड को सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्‍ध कराया गया है. और आप अभी सिर्फ इंग्लिश भाषा का ही इस्‍तेमाल कर सकेंगे.

 

Trending news