Credit Card से चुटकियों में भरे बिजली का बिल और यूं करें फोन-TV रिचार्ज; सिंपल Trick जानकर लोग बोले- मौजा ही मौजा
Advertisement
trendingNow11230742

Credit Card से चुटकियों में भरे बिजली का बिल और यूं करें फोन-TV रिचार्ज; सिंपल Trick जानकर लोग बोले- मौजा ही मौजा

How To Make Online Payment From Credit Card: क्रेडिट कार्ड के जरिए मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, बिजली बिल भर सकते हैं. स्मार्टफोन यूजर्स UPI पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

Credit Card से चुटकियों में भरे बिजली का बिल और यूं करें फोन-TV रिचार्ज; सिंपल Trick जानकर लोग बोले- मौजा ही मौजा

How To Make Online Payment From Credit Card: ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) ने हमारी लाइफ को आसान बना दिया है. जेब में पैसे रखने की जरूरत नहीं पड़ती. सारा काम मोबाइल से ही हो जाता है. आज कल तो किराने की दुकाने, पेट्रोल पंप, फल-सब्जी वाले भी ऑनलाइन पैसे ले लेते हैं. ग्राहक पेटिएम, फोनपे, गूगल पे जैसे UPI का इस्तेमाल करके कभी भी पेमेंट कर सकते हैं. लोग मोबाइल-टीवी रिचार्ज, बिजली का बिल भरते हैं. हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारत में UPI प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड के उपयोग के संबंध में नियमों में बदलाव किया है. अब यूजर विभिन्न ट्रांसैक्शन करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड (रुपे क्रेडिट कार्ड सहित) को UPI प्लेटफॉर्म पर जोड़ सकेंगे.

Credit Card से चुटकियों में भरे बिजली का बिल

RBI के नए नियम के अनुसार, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए UPI ट्रांसैक्शन डेबिट कार्ड की तरह ही परेशानी मुक्त होंगे. इस नियम से पहले, यूपीआई ट्रांसैक्शन एक यूजर के डेबिट कार्ड के माध्यम से सेविंग / करेंट अकाउंट्स को जोड़कर किया जाता था. हालांकि, कुछ लिमिटेशन्स हैं जो UPI पर क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर मौजूद हैं. यूजर बिजली, मोबाइल फोन नंबर रिचार्ज, पानी के बिल आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के बिलों का भुगतान करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. इसका मतलब है कि यूजर अन्य यूजर्स को पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं या स्टोर पर भुगतान नहीं कर सकते हैं.

पेमेंट करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड को Google Pay से कैसे लिंक करें:

- अपने स्मार्टफोन पर मेनू खोलें और Google पे चुनें.
- गूगल पे ओपन करने के बाद टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें.
- बैंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- मेनू से 'क्रेडिट या डेबिट कार्ड जोड़ें' चुनें.
आप या तो अपने क्रेडिट कार्ड को स्कैन कर सकते हैं या डिटेल दर्ज करने की मैन्युअल प्रक्रिया को प्राथमिकता दे सकते हैं.
- आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने के लिए तैयार हैं.
- अब, अपने लिंक्ड क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें.

Trending news