Digital Arrest: आज कल साइबर क्राइम काफी आम हो गए हैं. स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते रहते हैं. WhatsApp एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. लेकिन, यह ऐप स्कैमर्स से भी अछूता नहीं रहा है. व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करते हैं वहीं, स्कैमर्स वीडियो कॉल के जरिए लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरू से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग को 1.94 करोड़ रुपये का चूना लग गया. आइए आपको बताते हैं कि यह फ्रॉड कैसे हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंगलुरू में रहने वाले बुजुर्ग के पास अनजान नंबर से एक वीडियो कॉल आया, जिसके बाद उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया. यह पूरा स्कैम एक हफ्ते तक चला, जिसमें उसे  1.94 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 


कैसे हुई स्कैम की शुरुआत 
इस स्कैम की शुरुआत 30 नवंबर को हुई, जब बुजुर्ग के पास अनजान नंबर से एक वीडियो कॉल आया. कॉलर ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और बैकग्राउंड में वैसा ही सेटअप रखा, जिससे वो असली जैसा दिखने लगा. स्कैमर ने फिर बुजुर्ग को बिजनेसमैन नरेश गोयल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने का आरोप लगाया. 


1.94 करोड़ रुपये का चूना
डर का सहारा लेकर, स्कैमर्स ने पीड़ित को डिजिटल गिरफ्तारी में डाल दिया. स्कैमर ने पीड़ित को कानूनी कार्रवाई को लेकर डराया और किसी को भी इस बारे में बताने से मना कर दिया. पीड़ित डर गया और उसने स्कैमर की बात मान ली. इसके बाद पीड़ित के अलग-अलग ट्रांजैक्शन में पीड़ित के अकाउंट में 1.94 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट ट्रांसफर किए. 


यह भी पढ़ें - एंड्रॉइड लाया दो नए फीचर्स, ब्लूटूथ ट्रैकिंग से होगी सुरक्षा, जानें कैसे करेंगे काम


एक हफ्ते तक चला सिलसिला 
यह सिलसिला लगभग एक हफ्ते तक चलता रहा. इस घटना का पता तब चला जब पीड़ित ने अपनी बेटी से इस बारे में बात की. बेटी ने उसे समझाया कि उसके साथ धोखा हुआ है. इसके बाद बेटी ही पीड़ित को शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस के पास ले गई. 


यह भी पढ़ें - जेल पहुंचा देगा यह डिवाइस, भूलकर भी मत रखना अपने साथ, लगा है बैन


 


डिजिटल अरेस्ट स्कैमस से कैसे बचें 


1. अनजान कॉल या वीडियो कॉल पर कभी भी पर्सनल या फाइनेंशियल डिटेल्स शेयर न करें.
2. सरकारी एजेंसियां ​​और बैंक जांच के लिए कभी भी आपसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क नहीं करेंगे.
3. जल्दबाजी या डर पैदा करने वाले कॉलर्स से सावधान रहें.
4. अगर कोई आपको इमरजेंसी सिचुएशन बताकर तुरंत पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहे तो सावधान रहें.