Facebook ने किया बड़ा फैसला, अमेरिकी चुनावी विश्वसनीयता को लेकर उठाया ये कदम
Advertisement

Facebook ने किया बड़ा फैसला, अमेरिकी चुनावी विश्वसनीयता को लेकर उठाया ये कदम

फेसबुक ने 3 नवंबर के चुनाव से पहले अपने प्लेटफार्मो पर गलत सूचना के प्रसार को कम करने के लिए कई उपायों की घोषणा की.

Facebook  ने किया बड़ा फैसला, अमेरिकी चुनावी विश्वसनीयता को लेकर उठाया ये कदम

सैन फ्रांसिस्को: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अमेरिकी चुनाव के रिजल्ट को लेकर एक खास कदम उठाया है. फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रमुख मीडिया आउटलेट्स द्वारा पुष्टि करने के बाद ही अपने मुख्य ऐप और इंस्टाग्राम पर चल रहे नोटिफिकेशन को अमेरिकी चुनाव के अनुमानित विजेता के साथ अपडेट करेगा. सोशल नेटवर्क मतदान सूचना केंद्र के लिंक के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के पोस्ट को भी लेबल करेगा.

  1. अमेरिकी चुनाव पर फेसबुक का फैसला
  2. विजेता की घोषणा को लेकर उठाया ये कदम
  3. फैक्ट चेक के तहत लिया गया फैसला

फेसबुक ने एक ट्वीट में कहा, 'चूंकि कई राज्यों में वोटों की गिनती जारी है, हम विश्वसनीय जानकारी के आधार पर ही राष्ट्रपति पद के अनुमानित विजेता के बारे में जानकारी देंगे.'

इसमें कहा कया है कि एक बार जब प्रमुख मीडिया आउटलेट्स में स्वतंत्र निर्णय से बहुमत के एक विजेता को प्रोजेक्ट किया जाता है, 'हम चुनाव के अनुमानित विजेता के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम के टॉप पर चल रहे नोटिफिकेशन को अपडेट करेंगे.' 

फेसबुक ने 3 नवंबर के चुनाव से पहले अपने प्लेटफार्मो पर गलत सूचना के प्रसार को कम करने के लिए कई उपायों की घोषणा की.

ये भी पढ़ें: अब WhatsApp से भी कर सकेंगे पेमेंट, NPCI से मिली अनुमति

टिकटॉक ने दिया ट्रंप को झटका
चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर चल रहे सोशल मीडिया युद्ध में शामिल हो गया है. ऐप ने जानकारी दी है कि उसने दो रिपब्लिकन-समर्थकों के अकाउंट से चुनाव को लेकर गलत जानकारी फैलाने वाले वीडियो को हटा लिया है. ये दो अकाउंट रिपब्लिकन हाइप हाउस और द रिपब्लिकन बॉयज हैं. रिपब्लिकन हाइप हाउस और रिपब्लिकन बॉयज के वीडियो 'चुनावी धोखाधड़ी' के बारे में झूठे दावे फैला रहे थे, क्योंकि मतगणना अभी जारी है.

 

Trending news