Tech Tips: *# के साथ शुरू होने वाले एक कोड से बंद हो जाता है कॉल रिकॉर्डिंग का अलर्ट? ये रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जानिए क्या ट्रिक सच में काम करती है या नहीं
Trending Photos
Fact Check: स्मार्टफोन आज हर किसी के हाथों में हैं. घंटों का काम मिनटों में स्मार्टफोन से किया जा सकता है. ना केवल स्मार्टफोन की मदद से किसी भी काम को करना आसान हो गया है बल्कि एंटरटेनमेंट का भी ये एक बेहतरीन सोर्स है.
फ्री टाइम में आसानी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील देखकर एंटरटेनमेंट किया जा सकता है. रील में कुछ जानकारी बेहद रोचक होती हैं. साथ ही कुछ जानकारी रील्स में सच भी होती हैं और झूठ भी.
कई रील्स ऐसी होती हैं जिनमें दी गई जानकारी बिल्कुल सच होती है यानी अगर किसी रील में आप मोबाइल से जुड़ी सेटिंग को देखते हैं और उसके बाद फोन में उसे अप्लाई करते है तो सच में ट्रिक काम करती है.
वहीं कुछ रील्स में मोबाइल से जुड़ी फर्जी जानकारी भी दी जाती है. जिसे सिर्फ व्यूज पाने के लिए लोगों से बीच प्रसारित किया जाता है. आप ऐसी रील्स की शिकायत भी कर सकते हैं. एक ऐसी है रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
इस रील में बताया जाता है कि *#*#556688#*#* डायल पैड में डायल करने से कॉल रिकॉर्डिंग का अलर्ट सुनाई नहीं देता है. दरअसल, जब भी किसी का कॉल रिकॉर्ड किया जाता है तो सामने वाले व्यक्ति के पास कॉल रिकार्डिंग का अलर्ट पहुंच जाता है. लेकिन रील में दावा किया जाता है कि *#*#556688#*#* डायल कर के कॉल करने के बाद एक सेटिंग ऑन हो जाती है. जिसके अलग ऑन कर लिया जाए तो रिकॉर्डिंग का अलर्ट नहीं पहुंचता है.
झूठा है दावा
बता दें ये रील पूरी तरह से फेक है. यानी अगर आप *#*#556688#*#* टाइप कर के कॉल का बटन दबाते हैं तो किसी प्रकार की कोई सेटिंग ओपन नहीं होगी बल्कि इस नंबर पर कॉल लगेगा जो कि अपने आप डिसकनेक्ट हो जाएगा.
ये भी पढ़िए
फिजूल पैसा बहाने से बचिए! जानिए क्या है 1 टन और 1.5 टन AC में अंतर
होली पर सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर 41% का बंपर डिस्काउंट; कैमरा और बैटरी भी 'फूं-फा'!