फ्लिपकार्ट की Big Billion Days 2024 सेल से 1 लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद
Advertisement
trendingNow12415106

फ्लिपकार्ट की Big Billion Days 2024 सेल से 1 लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद

Flipkart Sale 2024: फ्लिपकार्ट अपनी आने वाली बड़ी सेल 'Big Billion Days 2024' के दौरान देश में एक लाख नए रोजगार पैदा करने जा रही है. ये नौकरियां गोदामों, दुकानों और डिलीवरी में होंगी. यह सेल त्योहारों के मौसम में होने वाली है. 

फ्लिपकार्ट की Big Billion Days 2024 सेल से 1 लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद

Flipkart Big Billion Days Sae 2024: फ्लिपकार्ट अपनी आने वाली बड़ी सेल 'Big Billion Days 2024' के दौरान देश में एक लाख नए रोजगार पैदा करने जा रही है. ये नौकरियां गोदामों, दुकानों और डिलीवरी में होंगी. यह सेल त्योहारों के मौसम में होने वाली है. कंपनी ने बताया है कि उसने पूरे देश में कई नए गोदाम खोले हैं ताकि इस बड़ी सेल के लिए तैयार हो सके. 

पैदा होंगे 1 लाख नए रोजगार
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को त्योहारों के मौसम में आयोजित अपनी आगामी सेल 'द बिग बिलियन डेज 2024' के दौरान देशभर में करीब एक लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. फ्लिपकार्ट ने बुधवार को बयान में कहा कि आने वाली त्योहारी सेल से पहले उसने नौ शहरों में 11 नए पूर्ति केंद्र शुरू किए हैं जिससे देश में इन केंद्रों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है.

 यह भी पढ़ें - iPhone SE 4 क्या जापान से खत्म कर देगा Apple का रिश्ता? लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें

वॉलमार्ट ग्रुप की कंपनी ने कहा कि "फ्लिपकार्ट देशभर में अपनी सप्लाई चेन के भीतर एक लाख से अधिक नए रोजगार पैदा करने जा रही है. इसका उद्देश्य परिचालन क्षमताओं को मजबूत करना और इस साल के त्योहारी सीजन में आर्थिक वृद्धि को तेज करना है." इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें - Instagram लाया बड़ा मजेदार फीचर, स्टोरीज पर अब कर सकते हैं कमेंट्स

इन क्षेत्रों में पैदा होंगी नई नौकरियां 
फ्लिपकार्ट ने कहा कि नई नौकरियां सप्लाई चेन के विभिन्न क्षेत्रों में होंगी. इनमें इन्वेंट्री मैनेजर, वेयरहाउस एसोसिएट्स, लॉजिस्टिक्स कोऑर्डिनेटर, किराना पार्टनर और डिलीवरी ड्राइवर शामिल हैं. ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से त्योहारों के समय आयोजित बिक्री सेल में पैदा होने वाले रोजगार अक्सर मौसमी प्रकृति के होते हैं. फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह त्योहारी मौसम से पहले नए कर्मचारियों के लिए स्किल और ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित करेगी.

Trending news