पिछले पांच सालों से मुफ्त वाईफाई का सपना देख रहे दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त वाईफाई मिलने का सपना आज से पूरा होने जा रहा है. दिल्ली सरकार पूरे शहर के 11,000 स्पॉट्स से वाईफाई सेवा शुरु कर रही है. इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: पिछले पांच सालों से मुफ्त वाईफाई का सपना देख रहे दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त वाईफाई मिलने का सपना आज से पूरा होने जा रहा है. आज दिल्ली सरकार 100 हॉट स्पॉट से इस योजना की शुरुआत करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पूरे शहर में कुल 11,000 स्पॉट्स से वाईफाई सेवा देने का प्लान है। इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. पहले 100 हॉट स्पॉट का उद्घाटन 16 दिसंबर को कर दिया जाएगा
4000 बस स्टैंड्स और 7000 अन्य लोकेशनों पर होगा उपलब्ध
दिल्ली सरकार के मुताबिक फ्री वाई फाई सेवा में शहर के लगभग 4000 बस स्टैंडों को शामिल किया गया है. इसके अलावा कनाट प्लेस और नेहरू प्लेस जैसे शॉपिंग एरिया में भी मुफ्त वाईफाई का मजा लिया जा सकेगा. एक हॉट स्पॉट के जरिए लगभग 200 लोग वाईफाई से जुड़ सकेंगे.
100 करोड़ रुपये आएगा खर्च
सीएम ने बताया था कि इंटरनेट फ्री करने से छात्रों को बहुत मदद मिलेगी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में मदद मिलेगी. आज डेटा और जानकारी से हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा. जो 7 हजार हॉट स्पॉट है वो 100 हॉट स्पॉट हर विधानसभा के आधार पर लगाए जाएंगे. इसका वर्क ऑडर हो चुका है. यह लगना शुरू हो चुके हैं. पहले 100 हॉट स्पॉट का उद्घाटन 16 दिसंबर को कर दिया जाएगा. इसका खर्चा 100 करोड़ रुपये के करीब आया है. इसका मॉडल रेंट मॉडल है. सरकार कंपनी को पर हॉट स्पॉट पर मंथ के हिसाब से चार्जिज देगी.
यह भी पढे़ं- दिल्ली में पानी-सीवर कनेक्शन चार्ज माफ, CM केजरीवाल ने किया ऐलान
सीएम ने बताया था कि 16 दिसंबर को 100 हॉट स्पॉट लग जाएंगे और इसके बाद हर हफ्ते 500-500 बढ़ते चले जाएंगे. जैसे 16 को 100, 23 दिसंबर को 600 हो जाएंगे और 30 को 1100 हो जाएंगे. इस तरीके से 6 महीने में 11000 हॉट स्पॉट लग जाएंगे. इनके लगने के बाद दिल्ली में 500 मीटर के अंदर आपको एक वाईफाई कनेक्शन मिल जाएगा. हर हॉट स्पॉट की 100 मीटर रेडियस की रेंज होगी.
हर महीने 15 GB डाटा मिलेगा मुफ्त
हर व्यक्ति को 15 जीबी डेटा प्रतिमाह मुफ्त दिया जाएगा. प्रतिदिन के हिसाब से ये रेशो 1.5 जीबी होगा. औसत 100एमबीपीएस की स्पीड होगी. कई जगह 200एमबीपीएस की स्पीड होगी लेकिन मैं इसे 100एबीपीएस लेकर चल रहा हूं. एक हॉट स्पॉट पर 150-200 लोग एक बार में यूज कर सकते हैं. कुल मिलाकर 11 हजार हॉट स्पॉट लगने के बाद 22 लाख यूजर्स एक बार में फ्रूी इंटरनेट यूज कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- BJP का आरोप, दिल्ली सरकार ने स्कूलों के कमरे बनवाने में किया 200 करोड़ का घोटाला, ACB को सौंपी गई जांच
500मीटर के अंदर मिल जाएगा इंटरनेट कनेक्शन
सीएम ने कहा कि 16 दिसंबर को 100 लग जाएंगे और इसके बाद हर हफ्ते 500-500 बढ़ते चले जाएंगे. जैसे 16 को 100, 23 दिसंबर को 600 हो जाएंगे और 30 को 1100 हो जाएंगे. इस तरीके से 6 महीने में 11000 हॉट स्पॉट लग जाएंगे. इनके लगने के बाद दिल्ली में 500 मीटर के अंदर आपको एक वाईफाई कनेक्शन मिल जाएगा. हर हॉट स्पॉट की 100 मीटर रेडियस की रेंज होगी.
कैसे मिलेगा कनेक्शन
एक हॉट स्पॉट पर 150-200 लोग एक बार में यूज कर सकते हैं. अगर हम 200 की औसत मानें और 11 हजार हॉटस्पॉट मानें तो कुल मिलाकर 11 हजार हॉट स्पॉट लगने के बाद 22 लाख यूजर्स एक बार में फ्रूी इंटरनेट यूज कर पाएंगे. इसके लिए एक ऐप बनाया गया है, ऐप जारी कर दिया जाएगा. इस ऐप के जरिए आप अपने केवाईसी की डीटेल भर दीजिए. आपके पास आपके फोन में ओटीपी आएगा उसे डालने पर आपका कनेक्शन चालू हो जाएगा. एक हॉट स्पॉट के जोन से दूसरे में जाने पर आपका कनेक्शन कट नहीं होगा. वह ऑटोमैटिकली अगले हॉट स्पॉट में कनेक्शन ले लेगा.