Tecno Spark 20C: Spark 20C को भारत में लॉन्चिंग से पहले ही ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है. ऐसे में आज हम आपको इसकी कुछ खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
Tecno Spark 20C: टेक्नो बजट रेंज में नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है जिसका नाम Tecno Spark 20C बताया जा रहा है. ये स्मार्टफोन डिजाइन और फीचर्स के मामले में अपनी प्रतिद्वंदी स्मार्टफोन्स से काफी अलग होने वाला है. कंपनी ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस फोन को टीज करना भी शुरू कर दिया है. Spark 20C को भारत में लॉन्चिंग से पहले ही ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है. ऐसे में आज हम आपको इसकी कुछ खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो डिवाइस में देखने को मिल सकती हैं.
Ready to ditch the Basics and define your style?#MakeASmarterChoice
Dropping soon.
Get Notified: https://t.co/f1mmFKVZA8#TECNOSmartphones #TECNOSpark20C pic.twitter.com/yvgFZ2AXim— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 21, 2024
डिस्प्ले को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी
Spark 20C की लॉन्चिंग से पहले इसके डिस्प्ले से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसे जानने के बाद हर यूजर को खुशी होगी. इस जानकारी को कंपनी ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से शेयर किया है. दरअसल इस फोन में ग्राहकों को सेगमेंट का बेस्ट 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डॉट इन डिस्पले मिलने वाला है.
इस डिस्प्ले को कंपनी ने युवाओं की जरूरत को समझते हुए तैयार किया है और अच्छा रिफ्रेश रेट होने की वजह से यह काफी स्मूद होगा. ऐसे में जब आप इस पर मल्टी टास्किंग करेंगे या गेम खेलेंगे या फिर इस पर वीडियो प्ले करेंगे तब आपको एक लैग फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. एक और खासियत है इस डिस्प्ले का डायनैमिक पोर्ट. कुल मिलाकर ग्राहकों को इस फोन के डिस्प्ले में काफी कुछ मिलने वाला है.
Ready to #MakeASmarterChoice and put an end to the struggle of speed?
Dropping soon. #TECNOSmartphones #TECNOSpark20C pic.twitter.com/U0obdK67vF
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 20, 2024
कैमरा सेटअप में हो सकती हैं ये खासियतें
कंपनी ने टेक्नो के इस स्मार्टफोन की जो इमेज शेयर की है उसे देखकर ऐसा लग रहा है की स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप ऑफर किया जाएगा साथ ही कैमरा बंप में एक फ्लैश भी होगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसके रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल कर सकती है.
साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद
कंपनी ने जो फोटो शेयर की है उसमें साफ तौर पर फोन का साइड दिखाई दे रहा है जिसमें वॉल्यूम रॉकर के साथ पावर बटन है और ऐसा माना जा रहा है कि पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेटेड किया जा सकता है जिससे आप अपने डिवाइस को और भी ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं.
मिल सकती है 5000 mAh की बैटरी
स्पार्क 20 सी में ग्राहकों को 5000 mAh की बैटरी और 18w की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है.