iPhone चलाने का मजा होगा दोगुना! Apple करने जा रहा है कुछ ऐसा; सुनकर झूम उठेंगे आप
topStories1hindi1552292

iPhone चलाने का मजा होगा दोगुना! Apple करने जा रहा है कुछ ऐसा; सुनकर झूम उठेंगे आप

Apple अब अपना आईओएस 17 सॉफ्टवेयर अपडेट कर रहा है. इसके साथ ही अन्य कई सॉफ्टवेयर इस साल जारी किए जाएंगे. उम्मीद है कि iOS 17 को इस साल जून में पेश किया जा सकता है.

 

iPhone चलाने का मजा होगा दोगुना! Apple करने जा रहा है कुछ ऐसा; सुनकर झूम उठेंगे आप

Apple हर साल नया सॉफ्टवेयर अपडेट लाता है, जिससे आईफोन में यूजर्स को नया एक्सपीरियंस मिलता है. कंपनी ने पिछले साल iOS 16 को लॉन्च किया था, जिसमें कई धमाकेदार फीचर्स देखने को मिले. Apple अब अपना आईओएस 17 सॉफ्टवेयर अपडेट कर रहा है. इसके साथ ही अन्य कई सॉफ्टवेयर इस साल जारी किए जाएंगे. 9टू5 मेक की रिपोर्ट के अनुसार आईओएस 17 को रेफरेंस्ड करने वाले कुछ टेक दिग्गज के ओपन-सोर्स डॉक्यूमेंटेशन को अपडेट प्राप्त हुआ है. रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी ने नए iOS पर काम करना शुरू कर दिया है. 


लाइव टीवी

Trending news