Google Account Storage Full: जब गूगल अकाउंट की स्टोरेज फुल हो जाती है, तो नई फाइल्स और ईमेल स्टोर करने में परेशानी होती है और Google आपको अतिरिक्त स्टोरेज खरीदने के लिए कहता है, जिससे आपकी जेब पर बोझ पड़ सकता है.
Trending Photos
How to Clear Google Account Storage: आजकल हर कोई Google की सर्विसिस का इस्तेमाल करता है, चाहे वह Gmail हो, Google Photos हो या Google Drive. ये सभी सर्विसिस यूजर्स को फ्री में एक निश्चित स्टोरेज स्पेस देती हैं, लेकिन समय के साथ यह भर सकता है. जब Google अकाउंट की स्टोरेज फुल हो जाती है, तो नई फाइल्स और ईमेल स्टोर करने में परेशानी होती है और Google आपको अतिरिक्त स्टोरेज खरीदने के लिए कहता है, जिससे आपकी जेब पर बोझ पड़ सकता है. लेकिन, कुछ आसान तरीके अपनाकर आप अपने गूगल अकाउंट में फ्री में स्पेस बना सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Google Photos से खाली करें स्टोरेज
सबसे पहले Google Photos को ध्यान से देखें. अक्सर इसमें कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो होते हैं जो धुंधले होते हैं, डुप्लीकेट होते हैं या फिर जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है. इन अनावश्यक फाइल्स को डिलीट कर आप काफी स्टोरेज खाली कर सकते हैं. गूगल फोटोज में आपको बड़ी और धुंधली तस्वीरें आसानी से मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ें - Redmi A5 भारत में लॉन्च, कीमत 6,499 रुपये से शुरू, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Gmail को चेक करें
इसके बाद आप Gmail के इनबॉक्स और स्पैम फोल्डर को भी देख सकते हैं. कई सालों पुराने और बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल आपके स्टोरेज का काफी हिस्सा घेर लेते हैं. जिन ईमेल की अब आपको जरूरत नहीं है, उन्हें डिलीट कर दें. स्पैम फोल्डर को नियमित रूप से खाली करना भी जरूरी है. आप साइज के अनुसार ईमेल को सॉर्ट करके बड़ी अटैचमेंट वाली ईमेल को पहले डिलीट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Samsung के इन फोन्स को अब नहीं मिलेगा नया अपडेट, जानें लिस्ट में कौन-कौन से फोन शामिल
Google Drive से खाली करें स्टोरेज
Google Drive में भी ऐसी कई फाइलें हो सकती हैं जिनकी आपको अब जरूरत नहीं है. पुरानी प्रेजेंटेशन, डॉक्यूमेंट या अन्य फाइल्स जो अब इस्तेमाल में नहीं हैं, उन्हें हटा दें. इसके अलावा देखें कि क्या कोई फाइल गलती से दो बार अपलोड हो गई है. इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने गूगल अकाउंट में काफी स्पेस बना सकते हैं और स्टोरेज खरीदने के अनावश्यक खर्च से बच सकते हैं.