Google लाया कमाल का फीचर, Youtube वीडियो को किसी भी भाषा में देख पाएंगे यूजर, जानें कैसे
Google Auto Dubbing Feature: गूगल ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube पर एक नया फीचर शामिल किया है, जिससे अब यूट्यूब पर वीडियो देखना और समझना और भी आसान हो जाएगा. इस फीचर का नाम है ऑटो डबिंग. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Youtube Auto Dubbing Feature: टेक जाइंट कंपनी गूगल ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube पर एक नया फीचर शामिल किया है, जिससे अब यूट्यूब पर वीडियो देखना और समझना और भी आसान हो जाएगा. इस फीचर का नाम है ऑटो डबिंग और यह AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से काम करता है. यूट्यूब ने नए फीचर की मदद से वीडियो को अब दुनिया की कई भाषाओं में आसानी से देखा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कैसे.
इस फीचर से क्या होगा?
इस फीचर की मदद से Youtube अपने आप ही वीडियो को एक भाषा से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट और डब कर देगा. इसका मतलब है कि अगर आपने कोई वीडियो इंग्लिश में अपलोड किया है, तो वह फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इंडोनेशियन, इटालियन, जापानी, पुर्तगाली और स्पैनिश भाषाओं में डब हो जाएगा. वहीं, अगर आपने वीडियो इन भाषाओं में से किसी एक में अपलोड किया है, तो वह इंग्लिश में डब हो जाएगा.
यह भी पढ़ें - Apple Watch 3 में मिल सकता है ब्लड प्रेशर मॉनिटर करने वाला फीचर, बिना नेटवर्क के मैसेज की सुविधा
कैसे काम करेगा यह फीचर?
यूट्यूब वीडियो को एक भाषा से दूसरी भाषाओं में बदल देना एक तरह का जादू है जो कंप्यूटर करेगा. यूट्यूब का यह फीचर एआई टेक्नोलॉजी की मदद से काम करेगा. यह फीचर यूजर्स और खासकर क्रिएटर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. हालांकि, यह टेक्नोलॉजी अभी नई है, इसलिए कभी-कभी ट्रांसलेशन में कुछ गलतियां हो सकती हैं. लेकिन समय के साथ इस टेक्नोलॉजी को बेहतर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - इंतजार खत्म, भारत में इस दिन लॉन्च होगा Realme 14x 5G, इतनी होगी कीमत
कैसे इस्तेमाल करें?
यह फीचर अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. हालांकि, कंपनी ने इसे रोलआउट करना शुरू कर दिया है. अभी यह फीचर कुछ चुनिंदा चैनल्स के लिए उपलब्ध है. अगर आपके चैनल के लिए यह फीचर उपलब्ध है, तो आप इसे "एडवांस्ड सेटिंग्स" में देख सकते हैं. आप डब किए गए वीडियो को पब्लिश करने से पहले रिव्यू भी कर सकते हैं.