नई दिल्ली. वॉयस कॉल करना, मैसेज भेजना, फोटो खींचना.. ये सब तो एक स्मार्टफोन के मूल फीचर्स हैं लेकिन हमारा स्मार्टफोन हमारे लिए बहुत कुछ करता है, हमारा जीवन विभिन्न तरीकों से सरल बनाता है. हम अधिकांश चीजों के लिए अपने स्मार्टफोन पर निर्भर करते हैं. उनमें से एक चीज है नींद से जगना. चाहे वो सुबह उठना हो या दिन के किसी भी समय में एक झपकी लेनी हो, हमें पता है कि हमारा स्मार्टफोन है जो हमें हमारे मनचाहे समय पर अलार्म बजाकर उठा देगा. ऐसी ही एक प्रचलित अलार्म ऐप ने लोगों को बहुत नाराज कर दिया. आइए जानें कि ऐसा क्या हुआ.. 


कौन सा है वो ऐप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो आज-कल सभी स्मार्टफोन्स में अलार्म की सुविधा इन-बिल्ट होती है लेकिन कई लोग इसके लिए एक ऐप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक ऐप है Google Clock App. एक काफी प्रचलित ऐप, कई सारे यूजर इस ऐप को डाउनलोड करते हैं और अलार्म के लिए इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ कि यही लोग इस ऐप को भला-बुरा कहने लगे और इससे बेहद नाखुश थे. 


आखिर हुआ क्या?


इन दिनों गूगल क्लॉक ऐप में एक बग आ गया जिसके चलते इस ऐप पर अलार्म बजने बंद हो गए. यूजर के अलार्म लगाने और ऑन करने के बाद भी यह ऐप काम नहीं कर रहा है और अलार्म नहीं बज पा रहा है. इसके पीछे का कारण डू-नॉट-डिस्टर्ब सेटिंग्स और स्पॉटिफाइ जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स को माना गया है. 


लोगों ने गुस्से में ऐसा किया.. 


एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई यूजर्स ने ऐप पर हो रही इस दिक्कत पर अपनी नाराजगी जताई और गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 1 स्टार की रेटिंग भी दी. 


इस समस्या का क्या समाधान है


आपको बता दें कि इस ऐप के खिलाफ शिकायत करने वाले कई सारे यूजर्स गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन्स को इस्तेमाल करते हैं. शिकायत उन लोगों की तरफ से ज्यादा आई है क्योंकि उनके फोन्स में गूगल का यह ऐप पहले से ही इंस्टॉल्ड होता है. एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट का ऐसा कहना है कि कंपनी ने पिक्सेल यूजर्स के लिए इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है और जल्द ही इसे उनके लिए जारी कर दिया जाएगा. बाकी यूजर्स के लिए बस इतना कहा जा सकता है कि वे या तो वे स्पॉटिफाइ के माध्यम से अलार्म टोन न सेट करें और या फिर कोई दूसरा अलार्म ऐप डाउनलोड कर लें.