Google Find My Device Feature: अगर आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो काफी परेशानी हो सकती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. Google एक खास सुरक्षा फीचर देता है जिससे आप अपना खोया हुआ फोन ढूंढ सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
What is Find My Device: आजकल स्मार्टफोन हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है. इसमें फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट नंबर से लेकर बैंक अकाउंट की जानकारी जैसी कई जरूरी चीजें होती हैं. अगर आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो काफी परेशानी हो सकती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. Google एक खास सुरक्षा फीचर देता है जिससे आप अपना खोया हुआ फोन ढूंढ सकते हैं, उसका डेटा सुरक्षित कर सकते हैं और यहां तक कि उसमें से जानकारी मिटा भी सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि अगर आपका फोन खो जाए तो आपको क्या करना चाहिए.
Find My Device का इस्तेमाल करें
अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो Google का Find My Device फीचर आपकी मदद कर सकता है. इस फीचर की मदद से आप अपने फोन को दूर से ढूंढ सकते हैं, उसे लॉक कर सकते हैं या जरूरत पड़ने पर उसका सारा डेटा भी मिटा सकते हैं. लेकिन, ये फीचर तभी काम करेगा अगर आपने इसे अपने फोन में पहले से ही चालू कर रखा होगा. आइए आपको इस फीचर को इनेबल करने का तरीका बताते हैं.
1. सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं.
2. यहां Google ऑप्शन पर टैप करें.
3. आपके फोन के वर्जन के हिसाब से यहां आपको शायद All Services नाम का एक और टैब दिखाई दे. अगर है तो उस पर टैप करें.
4. फिर Find My Device ऑप्शन को ढूंढें और उस पर टैप करें.
5. यह सुनिश्चित करें कि Use Find My Device चालू है.
6. एक बार Find My Device फीचर चालू हो जाने के बाद आप वेब ब्राउजर या किसी दूसरे डिवाइस से अपने फोन को लोकेट कर सकते हैं.
खोए हुए फोन को कैसे ढूंढें?
अपने फोन को लोकेट करने के लिए आप किसी भी वेब ब्राउजर या दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल करके https://www.google.com/android/find पर जाएं और यहां अपने खोए हुए फोन से जुड़े Google अकाउंट से साइन इन करें. यहां आपको अपने Google अकाउंट से जुड़े सभी डिवाइस दिखाई देंगे. आपका जो फोन खो गया है, उस पर टैप करें और फिर उसे ट्रैक कर सकते हैं. याद रखें ये फीचर तभी काम करेगा जब तक फोन में इंटरनेट कनेक्शन चालू हो. इसलिए, अगर फोन बंद कर दिया गया है, तो ये आपको आखिरी लोकेशन दिखाएगा जहां फोन बंद हुआ होगा.
अगर आप फोन को लोकेट कर पा रहे हैं लेकिन उसे ढूंढ नहीं पा रहे हैं, तो आप "Play Sound" फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे अगर फोन आस-पास है तो उसे ढूंढने में मदद मिलेगी. अगर आपको लगता है कि आपका फोन चोरी हो गया है, तो आप इसे मजबूत PIN, पासवर्ड या पैटर्न से लॉक कर सकते हैं. इससे कोई भी आपका फोन खोलकर आपका डेटा नहीं देख पाएगा. इसके अलावा, आप अपने फोन का सारा डेटा भी डिलीट कर सकते हैं. हालांकि, एक बार डेटा डिलीट करने के बाद उसे वापस लाना मुमकिन नहीं होगा, भले ही आपको फोन वापस मिल जाए.