अगर आपको फोन कॉल लेना पसंद नहीं है, तो Google के Pixel फोन आपके काम आ सकते हैं. Google एक नया फीचर ला रहा है, जिसका नाम है 'AI Replies'. इस फीचर की मदद से आपका फोन आपके लिए कॉल का जवाब दे सकता है. ये फीचर बहुत ही स्मार्ट है और आपके लिए सही जवाब दे सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है AI Replies?


9to5 Google के अनुसार, Google का नया फीचर "AI Replies" बहुत ही स्मार्ट है. अगर कोई आपको फोन करता है, तो आपका फोन खुद-ब-खुद उस शख्स से बात कर सकता है. ये फीचर आपके लिए सही जवाब तैयार करेगा और उस शख्स को बताएगा. ये फीचर बहुत ही उपयोगी हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो फोन कॉल लेना पसंद नहीं करते.


ये जवाब Google के एक बहुत ही स्मार्ट AI मॉडल, जेमिनी नैनो, से आएंगे. ये मॉडल बहुत ही अच्छे तरीके से बातचीत कर सकता है. अभी तक, जब कोई कॉल आती है, तो फोन सिर्फ कुछ सीमित जवाब दे सकता है, जैसे "क्या आप ज़्यादा बता सकते हैं?" या "बाद में कॉल करें." लेकिन अब, AI Replies की मदद से, फोन कॉल करने वाले की बात समझकर उसका सही जवाब दे सकता है.


आया है कॉल फीचर भी


Google के Pixel फोन में एक बहुत ही अच्छा फीचर है, जिसे कॉल स्क्रीन कहते हैं. इस फीचर की मदद से आप अंजान नंबरों से आने वाली कॉल को स्क्रीन कर सकते हैं. Google असिस्टेंट कॉल करने वाले से पूछता है कि वो क्यों कॉल कर रहा है, और आप उसका जवाब अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं. इसके बाद आप तय कर सकते हैं कि आप कॉल लेना चाहते हैं या नहीं.


कॉल स्क्रीन फीचर को बनाया और स्मार्ट


Google ने कॉल स्क्रीन फीचर को और भी स्मार्ट बना दिया है. अब आपका फोन कॉल करने वाले की बात समझकर खुद से जवाब दे सकता है. मान लीजिए कोई आपको फोन करके अपॉइंटमेंट की पुष्टि कर रहा है, तो आपका फोन खुद ही कह सकता है, 'ठीक है, मैं आ रहा हूं' या 'मैं नहीं आ सकता.'