अमेरिका की Dating App MeetMindful का डेटा लीक हो गया है. हैकर ने 23 लाख से ज्यादा लोगों की पर्सनल जानकारी (Personal Information) इंटरनेट पर शेयर कर दी है जिसके बाद अमेरिका (America) में हड़कंप है. पुलिस को हैकर (Hacker) की तलाश है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है.
Trending Photos
अमेरिका: अगर आप Dating App MeetMindful का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. MeetMindful की सिक्योरिटी में हैकर ने सेंध लगा दी है. जानकारी के मुताबिक लाखों लोगों का पर्सनल डेटा (Personal Data) हैक कर लिया है. इतना ही नहीं लाखों लोगों की निजी जानकारी को हैकर ने इंटरनेट पर भी डाल दिया है.
MeetMindful अमेरिका की जानी-मानी डेटिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल अमेरिका के करोड़ों लोग करते हैं. जानकारी के मुताबिक एक हैकर ने करीब 1.2 जीबी की एक फाइल वेबसाइट से लाउनलोड कर ली. इस फाइल में लोगों के नाम, नंबर, फेसबुक आईडी (Facebook ID) , जन्म स्थान और डेटिंग की पसंद (Dating Preference) जैसी जानकारी थीं. इस मामले की खबर मिलते ही MeetMindful के मैनेजमेंट ने और लोगों का डेटा बचाने के लिए ऐप की सिक्योरिटी बढ़ा दी है. इसके अलावा लीक डेटा को रिकवर (Recover) करने की कोशिश भी तकनीकी टीम कर कर रही है. जानकारों के मुताबिक ये पूरा मामला लापरवाही का है क्योंकि डेटा को सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हैकिंग फोरम में पोस्ट किया गया था और वहीं से हैकर ने डेटा को फ्री में डाउनलोड (Download) कर लिया.
डेटिंग ऐप MeetMindful का मुख्यालय अमेरिका के कोलोराडो में है. MeetMindful की शुरुआत 7 साल पहले 2014 में की गई थी. MeetMindful के Keith Gruen ने यूजर्स से डेटा लीक होने के लिए माफी मांगी है और यूजर्स से पासवर्ड बदलने की अपील की है. Keith Gruen ने कहा है कि ऐप की सिक्योरिटी के लिए कंपनी नए फीचर्स ला रही है.
ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Latest: अभी सस्ता ही रहेगा सोना! एक्सपर्ट्स ने बताया, फिर कब 50,000 रुपये पहुंचेंगे भाव
पिछले साल 2020 में भी अमेरिका की वर्जिन मीडिया (Virgin Media) का डेटा लीक हो गया था जिसमें करीब 1 लाख यूजर्स की जानकारी लीक हो गई थी. इससे पहले 2018 में ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) के ग्राहकों का डेटा लीक हो गया था जिसका भुगतान अभी तक ब्रिटिश एयरवेज को करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: ATM से Cash न निकलने पर हट सकता है चार्ज? जल्द मिल सकती है बड़ी राहत
डेटा लीक केस की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है और हैकर की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें तेज़ कर दी हैं. जानकारों के मुताबिक पुलिस को कुछ सुराग मिल गए हैं जिसका इस्तेमाल पुलिस पुलिस हैकर तक पहुंचने के लिए कर रही है.
LIVE TV: