नई दिल्लीः वन97 कम्यूनिकेशन के स्वामित्व वाले ऐप आधारित शॉपिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम मॉल (Paytm Mall) पर हैकर्स ने दावा किया है कि उसके डाटा में सेंधमारी की गई है. हालांकि कंपनी ने इस बात से इंकार किया है. हालांकि ऑनलाइन इंटेलिजेंस कंपनी साइबल का मानना है कि पेटीएम मॉल में डाटा में सेंधमारी से संभवत सभी खातों और संबंधित सूचनाओं पर असर पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साइबर क्राइम समूह पर शक
ऑनलाइन इंटेलिजेंस कंपनी साइबल ने कंपनी को इस बात की जानकारी दी है. साइबल का कहना है कि साइबरक्राइम समूह उर्फ ‘जॉन विक’ पेटीएम मॉल एप्लीकेशन/वेबसाइट पर बैकडॉर/एडमाइनर अपलोड करने में सक्षम हो गया. इसके बाद इसने कंपनी से फिरौती की भी मांग की है. हालांकि पेटीएम मॉल के प्रवक्ता ने साइबल के सभी दावों को पूरी तरह से गलत बताया है. 


प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हम यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि सभी यूजर्स और कंपनी का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है. हमने इसे देखा और संभावित हैक और डाटा में सेंधमारी के दावे पर जांच की और यह पूरी तरह से फर्जी निकला.'


फिरौती देने की पुष्टि नहीं
हालांकि साइबल ने कहा है कि इस बात की पुष्टि वो नहीं कर सकता है कि फिरौती को दिया गया या फिर नहीं. हालांकि हैकर्स ने दावा किया है कि पेटीएम मॉल से उनको फिरौती की रकम प्राप्त हो गई है और इसका मैसेज भी हैकर्स ने साइबल को फॉरवर्ड किया है. 


इनसाइडर की वजह से हुई हैकिंग
2019 में, पेटीएम ग्रुप को उनके कर्मचारियों की वजह से धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा था. इस बार भी हैकर्स का दावा है कि इनसाइडर की वजह से ही वो पेटीएम मॉल के डाटा को हैक कर पाएं हैं. 


यह भी पढ़ेंः क्या नहीं दे पा रहे EMI, बिलकुन न लें टेंशन, ऐसे दूर करेगी परेशानी


ये भी देखें---