आज 12 बजे फ्लिपकार्ट पर Honor 20i की पहली सेल, जानें शानदार फीचर्स
trendingNow1541308

आज 12 बजे फ्लिपकार्ट पर Honor 20i की पहली सेल, जानें शानदार फीचर्स

Honor 20i एक मिड रेंज स्मार्टफोन है. इसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लग रही है. ऑफलाइन स्टोर में यह स्मार्टफोन 16999 रुपये में बिकता है, जबकि सेल में इस पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है.

आज 12 बजे फ्लिपकार्ट पर Honor 20i की पहली सेल, जानें शानदार फीचर्स

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुआवे (Huawei) 11 जून को भारतीय बाजार में मोस्ट अवेटेड Honor 20 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किया. इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Honor 20, Honor 20 Pro, Honor 20i लॉन्च किए गए. Honor 20i एक मिड रेंज स्मार्टफोन है. इसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लग रही है. ऑफलाइन स्टोर में यह स्मार्टफोन 16999 रुपये में बिकता है, जबकि सेल में इस पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है.

24MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसकी रैम 4जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. 6.21 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इसमें  Kirin 710 chipset प्रोसेसर लगा हुआ है. इसकी बैटरी 3400 mAh है. यह सफायर ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और आइसलैंडिक व्हाइट कलर में उपलब्ध है.

fallback

बता दें, इसके साथ लॉन्च हुए दो अन्य स्मार्टफोन Honor 20 Pro और Honor 20 में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. Honor 20 Pro की कीमत 39999 रुपये है. इसका डिस्प्ले 6.26 इंच का फुल एचडी है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है. पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है. Honor 20 Pro में 48MP+16MP+8MP+2MP का चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

Trending news