रिलायंस कम्युनिकेशन के यूजर्स के लिए Vodafone ने पेश किया ऑफर
Advertisement

रिलायंस कम्युनिकेशन के यूजर्स के लिए Vodafone ने पेश किया ऑफर

यह ऑफर यूपी वेस्ट, हरियाणा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, पंजाब, यूपी ईस्ट, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा तथा कर्नाटक के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है. पोर्टिंग से जुड़ी जानकारी या सहायता के लिए उपभोक्ता किसी भी फोन से 1800-1234567 पर टोल-फ्री कॉल कर सकते हैं.

नेटवर्क शटडाउन से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए यह वोडाफोन का ऑफर. (file pic)

नई दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन (Vodafone) इंडिया ने ऐलान किया है कि रिलायंस कम्युनिकेशन के उपभोक्ता अब पोटिंग रिक्वेस्ट द्वारा वोडाफोन नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नेटवर्क शटडाउन की समस्याओं से जूझ रहे रिलायंस कम्युनिकेशन (RCom) के उपभोक्ताओं के लिए पोर्टिंग और कनेक्टिविटी को सुगम बनाने के लिए वोडाफोन ने यह ऐलान किया है.

  1. यूजर 1800-1234567 पर कर सकते हैं टोल-फ्री कॉल
  2. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गुजरात में यह सुविधा नहीं
  3. पोर्टिंग और कनेक्टिविटी को सुगम बनाने के लिए वोडाफोन का ऐलान

यह ऑफर यूपी वेस्ट, हरियाणा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, पंजाब, यूपी ईस्ट, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा तथा कर्नाटक के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है. पोर्टिंग से जुड़ी जानकारी या सहायता के लिए उपभोक्ता किसी भी फोन से 1800-1234567 पर टोल-फ्री कॉल कर सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि वोडाफोन नेटवर्क पर आने वाले उपभोक्ता वोडाफोन के किफायती और आकर्षक डाटा एवं एवं ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. ये सुविधा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गुजरात में उपलब्ध नही हैं.

वोडाफोन इंडिया के एसोसिएट निदेशक और उपभोक्ता कारोबार प्रमुख अवनीश खोसला ने कहा, 'उपभोक्ता हमारे लिए बहुत अधिक मायने रखते हैं, हम उन्हें हमेशा से उत्कृष्ट नेटवर्क एवं किफायती सेवाओं का बेजोड़ अनुभव प्रदान करना चाहते हैं. इसी प्रयास में नेटवर्क शटडाउन से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए यह अनूठा ऑफर लेकर आए हैं.'

Trending news