सड़ी गर्मी में कार में AC चलने के बाद भी मिलेगा तगड़ा एवरेज, देख लें ये जुगाड़ू Video
Advertisement
trendingNow12281363

सड़ी गर्मी में कार में AC चलने के बाद भी मिलेगा तगड़ा एवरेज, देख लें ये जुगाड़ू Video

गर्मी में कार के एवरेज को कैसे कंट्रोल किया जा सके? एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स ने पोर्टेबल मिस्ट फैन को लगाए रखा है, जिससे एवरेज तो ठीक रहेगा ही, साथ ही ठंडी हवा भी मिलेगी. 

 

सड़ी गर्मी में कार में AC चलने के बाद भी मिलेगा तगड़ा एवरेज, देख लें ये जुगाड़ू Video

भारत में तेज गर्मी पड़ रही है. तापमान 45 पार पहुंच चुका है. ऐसे में सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है. कार में बैठो तो ज्यादा एसी चलने से एवरेज पर अफेक्ट पड़ता है. बता दें, ज्यादा एसी चलने से एवरेज काफी कम हो जाता है. ऐसे में समझ नहीं आता कि गर्मी में कार के एवरेज को कैसे कंट्रोल किया जा सके. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स ने पोर्टेबल मिस्ट फैन को लगाए रखा है, जिससे एवरेज तो ठीक रहेगा ही, साथ ही ठंडी हवा भी मिलेगी. 

वायरल हुआ वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में कार में टेबल फैन जैसा एक डिवाइस लगा है, जिसके वॉटर स्प्रे फैन कहा जाता है. शख्स ने जुगाड़ से इसको कार एसी बना डाला है. इसको टाइप सी से चलाया जा सकता है. इस फैन में ऊपर की तरफ एक स्लैब है, जहां आइस क्यूब और पानी को डाल सकते हैं. ऑन करते ही हवा के साथ पानी के छींटे पड़ते हैं. ऐसा करके शख्स ने कार के एवरेज को तो ठीक किया, साथ ही ठंडी-ठंडी हवा भी पाई. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rushikesh Ajabe (@balaji_sound_system_77)

 

इस वीडियो को बालाजी साउंड सिस्टम नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने 1 मई को शेयर किया था, जिसके 4 दिन में ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और सैकड़ों कमेंट्स आए हैं. लोगों ने इसको तगड़ा जुगाड़ माना है. इस वीडियोको खबर लिखने तक 63 लाख व्यूज हो चुके हैं. 

कहां से खरीदें

इस पोर्टेबल कूलर को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. इसको आप हजार से 1500 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. एसी वाली जगह पर आपको फिट कर देना है. ऐसा करके आप ठंडी हवा पा सकते हैं.

Trending news