भारत में तेज गर्मी पड़ रही है. तापमान 45 पार पहुंच चुका है. ऐसे में सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है. कार में बैठो तो ज्यादा एसी चलने से एवरेज पर अफेक्ट पड़ता है. बता दें, ज्यादा एसी चलने से एवरेज काफी कम हो जाता है. ऐसे में समझ नहीं आता कि गर्मी में कार के एवरेज को कैसे कंट्रोल किया जा सके. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स ने पोर्टेबल मिस्ट फैन को लगाए रखा है, जिससे एवरेज तो ठीक रहेगा ही, साथ ही ठंडी हवा भी मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल हुआ वीडियो


वायरल हो रहे वीडियो में कार में टेबल फैन जैसा एक डिवाइस लगा है, जिसके वॉटर स्प्रे फैन कहा जाता है. शख्स ने जुगाड़ से इसको कार एसी बना डाला है. इसको टाइप सी से चलाया जा सकता है. इस फैन में ऊपर की तरफ एक स्लैब है, जहां आइस क्यूब और पानी को डाल सकते हैं. ऑन करते ही हवा के साथ पानी के छींटे पड़ते हैं. ऐसा करके शख्स ने कार के एवरेज को तो ठीक किया, साथ ही ठंडी-ठंडी हवा भी पाई. 


 



 


इस वीडियो को बालाजी साउंड सिस्टम नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने 1 मई को शेयर किया था, जिसके 4 दिन में ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और सैकड़ों कमेंट्स आए हैं. लोगों ने इसको तगड़ा जुगाड़ माना है. इस वीडियोको खबर लिखने तक 63 लाख व्यूज हो चुके हैं. 


कहां से खरीदें


इस पोर्टेबल कूलर को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. इसको आप हजार से 1500 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. एसी वाली जगह पर आपको फिट कर देना है. ऐसा करके आप ठंडी हवा पा सकते हैं.