नई दिल्ली: iPhone में अपनी पर्सनल फोटो को किसी से छिपाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं. आज हम आपको iPhone में फोटो छिपाने का एक स्मार्ट तरीका बता रहे हैं. इससे आपका iPhone अगर हैक भी हो जाए तो कोई आपकी फोटो नहीं निकाल पाएगा. आइए जानते हैं इस खास Trick के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करें यह काम
-सबसे पहले नोट पेड पर जाना है तो यहां पर नया नोट बनाना है.
-यहां से फोटो इंपोर्ट करने हैं और फिर से लॉक कर देना है. 
-इसे लॉक करने के लिए आपको अपनी Apple आईडी की जरूरत होगी. इसके बाद यह लॉक हो जाएगा. 
-इसे खोलने के लिए अब वहीं पासवर्ड डालना होगा तभी यह खुलेगा.


ये भी पढ़ें, WhatsApp पर चोरी से कौन देख रहा आपकी DP, इस Trick से छुटकी में लगाएं पता


इस तरह से बन जाएगा काम
आप इसके बाद फोटो को यहीं से दूसरी ऐप्स के जरिए साझा कर सकते हैं. इसके अलावा चाहें तो गैलेरी में भी ऐड कर सकते हैं. अगर आप ऐसे लोगों से घिरे रहते हैं, जो कि मौका पड़ते ही आपका फोन इस्तेमाल करने की सोचते हैं या फिर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी निजी फोटो को कोई देखे तो आपको इसे जल्द से जल्द करने की जरूरत है.