Windows PC पर एक ही बार में ऐसे इंस्टॉल करें Multiple Apps, ये है आसान तरीका
Advertisement
trendingNow1743778

Windows PC पर एक ही बार में ऐसे इंस्टॉल करें Multiple Apps, ये है आसान तरीका

अगर आपने इन कार्यों के लिए कोई नया पीसी (Windows PC)खरीदा है, तो आपको नए ऐप्स (Apps) की जरूरत भी होगी. जरूरी के नए ऐप्स को सर्च करने में आपका काफी समय भी बर्बाद हो सकता है और यह एक एक थकाऊ प्रक्रिया भी है, लेकिन आप चाहें, तो एक तरीका है, जिसकी मदद से विंडोज पीसी पर मल्टीपल ऐप्स (Multiple Apps) सिंगल क्लिक (single click) में डाउनलोड (download) कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) चल रही हैं और कोरोना की वजह से वर्क फ्रॉम होम भी जारी है. अगर आपने इन कार्यों के लिए कोई नया पीसी (Windows PC) खरीदा है, तो आपको नए ऐप्स (Apps) की जरूरत भी होगी. जरूरी के नए ऐप्स को सर्च करने में आपका काफी समय भी बर्बाद हो सकता है और यह एक थकाऊ प्रक्रिया भी है, लेकिन आप चाहें, तो एक तरीका है, जिसकी मदद से विंडोज पीसी पर मल्टीपल ऐप्स (Multiple Apps) यानी एक साथ बहुत सारे ऐप्स को सिंगल क्लिक (Single Click) में डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.

  1. विंडोज पीसी पर एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं मल्टीपल ऐप्स
  2. जरूरी ऐप्स को सर्च करने में लगने वाली समय को बचा सकते हैं
  3. मल्टीपल ऐप्स को डाउनलोड करने की प्रक्रिया है आसान
  4.  

Ninite
विंडोज पीसी में जरूरी ऐप्स को एक साथ इंस्टॉल करने के लिए आप इस सर्विस की मदद ले सकते हैं. 
-इसके लिए सबसे पहले अपने पीसी पर Ninite.com को ओपन करें. इसके बाद आप नीचे की तरफ थोड़ा स्क्रॉल करेंगे, तो आपको ऐप
कैटलॉग (app catalogue) मिलेगा.
-आपको  app catalogue में उन सॉफ्टवेयर्स की लिस्ट मिलेगी, जिसकी आमतौर पर अधिकतर लोगों को जरूरत होती है. अब आप उन सॉफ्टवेयर या फिर ऐप्स पर टिक करें, जिन्हें आप इंस्टॉल करना चाहते हैं. फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने के बाद  Get Your Ninite पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके द्वारा सलेक्ट किए गए सभी ऐप्स आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएंगे. फिर आप इसे आसानी से पीसी पर रन कर सकते हैं.

Patch My PC
Windows PC पर मल्टीपल ऐप्स को इंस्टॉल करने के लिए Patch My PC का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हालांकि यह Ninite से थोड़ा अलग है. यहां पर आपको सीधे वेबासाइट के माध्यम से ऐप्स को इंस्टॉल करने की सुविधा नहीं मिलेगी, बल्कि पैच माय पीसी को पहले पीसी पर डाउनलोड करना होगा.
-इसके लिए सबसे पहले पैच माय पीसी को https://patchmypc.com/home-updater साइट से डाउनलोड कर लें. जब आप इस सॉफ्टवेयर को पीसी पर इंस्टॉल कर लेते हैं, तो फिर इसे ओपन करें.
-इसके बाद यहां पर उन ऐप्स को सलेक्ट कर लें, जिन्हें आप विंडोज पीसी पर इंस्टॉल करना चाहते हैं. इसके बाद इंस्टॉल बटन पर टैप करें. इस तरह आप मल्टीपल ऐप्स को एक साथ पीसी पर डाउनलोड कर पाएंगे.
-अगर आप बहुत सारे प्रोग्राम को एक साथ अनइंस्टॉल करना चाहते हैं, तो इसकी भी सुविधा यहां पर मिलती है. इसके लिए यहां पर अनइंस्टॉल बटन पर टैप करना होगा, फिर उन प्रोग्राम्स को सलेक्ट कर लें, जिन्हें आप इनइंस्टॉल करना चाहते हैं. इसके बाद अनइंस्टॉल पर टैप पर बहुत सारे गैर जरूरी ऐप्स को एक बार में ही पीसी से डिलीट कर सकते हैं.

VIDEO

Trending news