नई दिल्ली: WhatsApp के कई ऐसे Tips & Tricks हैं जिनके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. ऐसी ही एक नई Trick के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं. जो WhatsApp की Profile Pic की जुड़ी है. इस ट्रिक के जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं की कौन आपकी WhatsApp फोटो चुपचाप देख रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे लगाएं पता की कौन देख रहा है WhatsApp पर आपकी DP 
-आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो पर कौन-कौन नजर रख रहा है, इस बात का पता लगाने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा.
-इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में WhatsApp-Who Viewed Me या Whats Tracker नाम के ऐप को डाउनलोड करना होगा.
-इस ऐप को डाउनलोड करने के साथ ही आपको 1mobile market को भी डाउनलोड करना होगा. क्योंकि इस ऐप के बिना WhatsApp- Who Viewed Me डाउनलोड ही नहीं होगा. हालांकि 1मोबाइल मार्केट ऐप अपने आप डाउनलोड हो जाएगा. -जब आप एक बार WhatsApp-Who Viewed Me ऐप इंस्टॉल हो जाएगी तो उसके बाद आप उन लोगों को देख सकते हैं, जो कि आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो तो देखते हैं, लेकिन आपको पता नहीं लगता है.


VIDEO



24 घंटे के भीतर प्रोफाइल फोटो वाले लोगों की ही मिलेगी जानकारी 
ऐप से मिली लिस्ट से आपको सिर्फ उन लोगों के बारे में पता लग सकेगा, जिन्होंने पिछले 24 घंटे के भीतर आपकी DP देखी होगी. ऐप आपके सामने Contact कैटेगरी रखेगा जहां से आप अपनी फोटो को चोरी-छिपे देखने वालों की लिस्ट देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें, मोबाइल के Weak Signal ने कर रखा है परेशान, इस Trick से पाएं छुटकारा


इन ऐप को डाउनलोड अपने रिस्क पर करें 
इस ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड करने से पहले इसको पूरी तरह से वेरिफाई कर लें. यह ऐप आपके लिए कितनी सेफ है या नहीं इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. इसीलिए अगर आप चाहें तो आपने रिस्क पर इस ऐप को डाउनलोड करें और इस शानदार ट्रिक को आजमा लें.