घर में पड़े कबाड़ से बनाएं Room Heater, 15 मिनट में Jugaad से हो जाएगा तैयार
Advertisement

घर में पड़े कबाड़ से बनाएं Room Heater, 15 मिनट में Jugaad से हो जाएगा तैयार

How To Make Room Heater At home: आप घर बैठे जुगाड़ से रूम हीटर बना सकते हैं. आपको बस टीन का डिब्बा और कुछ चीजों की जरूरत होगी. 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा. आइए जानते हैं जुगाड़ू रूम हीटर बनाने के लिए किस-किस चीजों की जरूरत होगी.

 

घर में पड़े कबाड़ से बनाएं Room Heater, 15 मिनट में Jugaad से हो जाएगा तैयार

How To Make Room Heater: दिल्ली सहित कई राज्यों में सर्दी चरम पर है. सुबह और रात के समय काफी ठंड रहती है. हीटर ही है, जो राहत दे रहा है. लेकिन सीजन में हीटर काफी महंगे हो गए हैं. लेकिन आप घर के कबाड़ से आसानी से रूम हीटर को बना सकते हैं. आपको बस टीन का कनस्तर चाहिए. टीन के डिब्बे से आपका सारा काम हो जाएगा. बनाने बैठे तो 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा. आइए जानते हैं जुगाड़ू रूम हीटर बनाने के लिए किस-किस चीजों की जरूरत होगी.

इन 13 चीजों से बना सकते हैं Room Heater

1. टीन का डिब्बा
2. स्केल डिवाइडर और पेन (मेजरमेंट के लिए)
3. स्टील का पाइप
4. कटर
5. M seal
6. एल्यूमीनियम वायर (38cm)
7. लाइटर
8. कार्डबोर्ड 10 cm
9. टेप (डबल साइड वाला)
10. सिल्वर कोटिंग स्प्रे
11. रूम हीटर रोड
12. नॉर्मल टेप
13. इलेक्ट्रिक वायर

Room Heater बनाने का तरीका

- टीन के डिब्बे के कॉर्नर में 9cm नापकर निशान लगाएं.
- दो तरफ ऊपर से नीचे तक लाइन खींचे.
- कटर की मदद से डिब्बे को काट दें. इससे आपके बीटर का शेप मिल जाएगा.
- उसके बाद स्टील का पाइप लें और उसको 4cm के दो टुकड़े कर लें.
- काटे गए दो टुकड़ों को M Seal की मदद से काटे गए टीन के डिब्बे के बीच में फिट कर दें.
- जो टीन बच गया है, उसे कोने से नापते हुए 180 डिग्री यानि आधा गोलाकार शेप में कांट लें. इसी आकार में टीन को कोने से नाप कर, 2 टुकड़ें कांटे.
- फिर एल्यूमीनियम वायर लें और उसका कवर निकाल लें. कवर निकालने के लिए इसको गर्म करना होगा, यह वायर 38cm का होना चाहिए.
- काटे गए टुकड़ों में M Seal लगाकर उसमें एल्यूमिनियम की वायर चिपका दें. आधा गोलाकार शेप में कम से कम 5 से 6 वायर जोड़ दें. 
- स्टैंड बनाने के लिए आपको कार्डबोर्ड की मदद लेनी होगी. काटने के बाद आपको पीछे की तरफ डबल टेप चिपकाना होगा. 
- उसके बाद टीन में चिपका दें. अब टीन के अंदर-बाहर और कार्डबोर्ड पर सिल्वर कोटिंग स्प्रे कर दें. 
- रूम हीटर रोड लें और कोने में वायर से अटैच कर दें. फिर स्टीप पाइप जो काटकर टीन के बीच में लगाया गया था. उसमें तार डालकर हीटिंग रोड को फिट कर दें. 
- बचे हुए वायर को टेप से चिपका दें. अब एल्यूमीनियम वायर से बने बाहरी हिस्से को टेप की मदद से चिपका दें. बचे हुए वायर को टीन की चादर के पीछे टेप की मदद से चिपका दें.
- अब वायरल को प्लग से कनेक्ट कर दें और डायरेक्ट बिजली से कनेक्ट कर दें. इससे आपका रूम हीटर तैयार हो जाएगा.

इसके अलावा आप वीडियो देखकर समझना चाहते हैं तो यूट्यूब पर कई कंटेंट क्रिएटर्स ने इस पर वीडियो तैयार किया है. उसको देखकर आप आराम से रूम हीटर को बना सकते हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news