फोटो और वीडियो से भर चुका है WhatsApp? बैकअप के लिए काम आएंगे 4 आसान तरीके
How to manage Chat Backup on WhatsApp: वहाट्सऐप अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए चैट बैकअप का तरीका बदलने जा रहा है. पहले यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड पर चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब यूजर्स को अपने फोन की स्टोरेज इस्तेमाल करनी होगी.
WhatsApp Chat Backup: व्हाट्सऐप एक इंस्टैट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने के लिए करते हैं. लोगों के बीच व्हाट्सऐप काफी पॉपुलर है. इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसकी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए कई फीचर्स ला चुकी है, जो उनके लिए बहुत काम के साबित हुए है. अब वहाट्सऐप अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए चैट बैकअप का तरीका बदलने जा रहा है. पहले यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड पर चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब यूजर्स को अपने फोन की स्टोरेज इस्तेमाल करनी होगी, ठीक वैसे ही जैसे आईफोन में होता है.
कम स्टोरेज की समस्याएं
व्हाट्सऐप पर जो लोग चैट में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स रखते हैं, उनके लिए ये बदलाव मुश्किल खड़ा कर सकता है. गूगल ड्राइव, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बैकअप का सबसे बड़ा ऑप्शन होता था, वह अब यूजर्स को सिर्फ 15GB फ्री स्पेस देता है. अगर यूजर को इससे ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होती है तो उसे पैसे खर्च करके गूगल वन से स्टोरेज लेनी होगी. आज हम आपको चैट बैकअप को मैनेज करने के चार तरीके बताने जा रहे हैं. इनका इस्तेमाल करके आप अपने पैसे बचा सकते हैं.
चैट बैकअप मैनेज करने के चार तरीके
1. बड़ी फाइल्स की डिलीट करें
व्हाट्सऐप पर चैट बैकअप लेने का यह अच्छा तरीका है. चैट का बैकअप लेने से पहले बड़ी फाइल्स जैसे फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को चैट से हटा दें. इसके लिए व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाएं और 'स्टोरेज एंड डेटा' ऑप्शन को खोलें और फिर 'मैनेज स्टोरेज' से 5MB से बड़ी फाइल्स ढूंढकर डिलीट कर दें.
2. फॉरवर्डेड कंटेंट को हटा दें
व्हाट्सऐप पर आप उन फॉरवर्डेड कंटेंट को हटा दें जो ज्यादा जगह ले रही हैं. आप 'मैनेज स्टोरेज' में जाकर उन फाइल्स को ढूंढ सकते हैं जिन्हें कई बार फॉरवर्ड किया गया है और उन्हें डिलीट कर सकते हैं. इससे स्पेस बचाने में मदद मिलेगी.
3. डिसअपीयरिंग मैसेजेस ऑन करें
यह बहुत ही कमाल का फीचर है. आप व्हाट्सऐप में अपनी खास चैट्स में जाकर डिसअपीयरिंग मैसेजेस ऑन कर सकते हैं. इससे स्टोरेज बचेगी. इस फीचर की मदद से मैसेज एक तय समय बाद अपने आप डिलीट हो जाता है.
4. पुराने चैट्स हटाएं
स्पेस बचाने के लिए आप व्हाट्सऐप पर उन पुरानी चैट्स को डिलीट कर सकते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है. आप ग्रुप चैट्स के पुराने या बेकार मैसज को डिलीट कर दें. साथ ही आर्काइव्ड चैट्स में जाकर भी गैरजरूरी चैट्स हटाकर स्टोरेज बचा सकते हैं.
व्हाट्सऐप नहीं दे रहा अनलिमिटेह स्टोरेज
व्हाट्सएप अब चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज नहीं दे रहा है. इसलिए यूजर्स को कम स्टोरेज का इस्तेमाल करना सीखना होगा. ऊपर बताए गए तरीकों से आप अपने चैट डेटा को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं और स्टोरेज को सही से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपनी प्राइवेसी भी बनाए रख सकते हैं.