लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो डाला गया है. इस वीडियो में कंपनी के अब तक के सफर के बारे में बताया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लंबे समय तक भारतीय बाजार से गायब रहने के बाद ताइवान की स्मार्टफोन मेकर HTC एकबार फिर से भारत में दस्तक देने जा रही है. HTC India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो को देखकर लगता है लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन का नाम HTC Desire 19+ हो सकता है.
इस टीजर वीडियो में कंपनी ने अब तक के अपने सफर के बारे में बताया है. 2007 में विश्व में पहली बार HTC टच फोन लेकर आई थी. 2008 में कंपनी ने विश्व का पहला गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया. 2013 में कंपनी विश्व में पहला मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन लॉन्च की. 2016 में कंपनी विश्व में पहली बार फ्रंट और बैक कैमरा में OIS फीचर लेकर आई.
Hello India! Our journey of innovation continues.
Can you guess what's coming next?#htcIndia pic.twitter.com/bTavBjvcUw
— HTC India (@HTC_IN) August 12, 2019
टीजर के मुताबिक, लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में वाटर ड्रॉप नॉच वाला सेल्फी कैमरा हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल जून में कंपनी HTC Desire 19+ को ताइवान में लॉन्च किया था. उस हिसाब से भारतीय बाजार में इसकी कीमत 22000-23000 के आसापास हो सकती है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB लॉन्च किए जा सकते हैं. ताइवान में लॉन्च फोन की स्क्रीन 6.2 इंच है. इसमें ओक्टा कोर मीडिया टेक हेलियो P35 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है. कैमरे की बात करें तो इसमें, 13MP+8MP+5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा. इसकी बैटरी 3850 mAh की होगी.