Huawei 6 सितंबर को लॉन्च करेगी Kirin 990 चिपसेट
Advertisement
trendingNow1566688

Huawei 6 सितंबर को लॉन्च करेगी Kirin 990 चिपसेट

कंपनी ने आधिकारिक रूप से 'हुआवे (Huawei) किरिन 990 वार्म अप' टीचर वीडियो यूट्यूब पर डाला है, जिसमें चिपसेट की विस्तृत जानकारी दी गई है.

फाइल फोटो.

शेनझेन/नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवे (Huawei) ने पुष्टि की है कि उसके नवीनतम इन-हाउस किरिन 990 चिपसेट को वह अपने 6 सितंबर के कार्यक्रम में लांच करेगी. समाचार पोर्टल जीएसएम एरेना की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि किरिन 990 का निर्माण टीएसएमसी के 7एनएम ईयूवी प्रक्रिया पर होगा जो 20 प्रतिशत अधिक ट्रांजिस्टर घनत्व प्रदान करेगा और बदले में ऊर्जा दक्षता बढ़ाएगा.

कंपनी ने आधिकारिक रूप से 'हुआवे (Huawei) किरिन 990 वार्म अप' टीचर वीडियो यूट्यूब पर डाला है, जिसमें चिपसेट की विस्तृत जानकारी दी गई है और बताया गया है कि यह 5जी क्षमताओं से लैस होगा.

कंपनी ने हाल ही में दुनिया के सबसे शक्तिशाली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) प्रोसेसर- द एसकैंड 910 के साथ ही एक ऑल सिनेरियो एआई कंप्यूटिंग फ्रेमवर्क- माइंडस्पोर लांच किया था. एसकैंड 910 एक नया एआई प्रोसेसर है, जो कंपनी के एसकैंड-मैक्स चिपसेट सीरीज में पेश किया गया है.

Trending news