25W के फास्ट वायरलेस चार्जर के साथ आ सकता है Huawei Mate 30
Advertisement
trendingNow1563705

25W के फास्ट वायरलेस चार्जर के साथ आ सकता है Huawei Mate 30

यह स्मार्टफोन 25W का फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा. यह फीचर हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Note 10 में भी दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में Kirin 990 प्रोसेसर लगा होगा. (फाइल)

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुआवे (Huawei) बहुत जल्द Mate 30 को लॉन्च करेगी. यह स्मार्टफोन 25W का फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा. यह फीचर हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Note 10 में भी दिया गया है. पॉकेटलिन्ट की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया, "मेट सीरीज ही हुआवे की नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइसों का प्रतिनिधित्व करती है. लीक के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में Kirin 990 प्रोसेसर लगा होगा. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को भारत में  P40 और P40 Pro के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसे 19 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है.

माना जा रहा है कि Mate 30 Lite कंपनी की इन हाउस हार्मोनी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. हालांकि, इंटरनेशनल वेरिएंट एंड्रॉयड क्यू और EMUI  10 पर काम करेगा. स्पेसिफिकशन्स की बात करें तो Mate 30 Pro की स्क्रीन 6.7 इंच की होगी. इसमें 3900 mAh की बैटरी हो सकती है. हालांकि, इसमें 55W का फास्ट चार्जिंग सिस्टम होगा.

Trending news