Trending Photos
Social Media Growth Conclave 2022: आज हम सोशल मीडिया की बात करते हैं तो एक आम इंसान के लिए यह महज लाइक्स, कमेंट्स और शेयर से शुरू होकर टैग्स पर खत्म हो जाता है. अब बात यह समझने की है कि हमें ‘ईटिंग गोलगप्पा विद नाइनटी नाइन एंड अदर्स’ से आगे सोचना है. अगर सोचना है तो ऐसा सोचें कि यह सोशल मीडिया आज एक ऐसी मुर्गी बन चुकी है जिससे हम रोज एक सोने का अंडा पा सकते हैं.
सोशल मीडिया की ग्रोथ को आज का युवा किस तरह से अपने सपनों को साकार करने में, अपने व्यापार को एक नई दिशा देने में, अपने फाइनेंशियल गोल्स को कम समय में पूरा करने के लिए प्रयोग कर सकता है ? कुछ ऐसे ही उद्देश्यों को लेकर नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आने वाली 29 मई 2022 को ‘सोशल मीडिया ग्रोथ कॉन्क्लेव 2022’ का आयोजन किया जा रहा है.
इस ऐतिहासिक आयोजन को देश के जाने-माने बिजनेसमैन, मोटिवेशनल स्पीकर, मार्केटिंग गुरू, फाइनेंशियल इन्फ्लुएन्सर, पर्सनेलिटी डेवेलप्मेंट कोच ‘पुष्कर राज ठाकुर’ और देश के जाने-माने अन्य सोशल मीडिया विशेषज्ञों की एक टीम के साथ आपके सपनों को पंख लगाने का काम करेगी. ‘पुष्कर राज ठाकुर’ लगातार अपने इनोवेटिव आइडियाज, नई तकनीक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बेहतरीन इस्तेमाल से मार्केटिंग बिजनेस को एक नई दिशा दे रहे हैं. ‘पुष्कर राज ठाकुर’ ने अपने जीवन में हर असंभव को संभव कर दिखाया है. आज वह अपने स्मार्ट विजन, फाइनेंशियल फैक्ट्स के प्रति अपनी जागरूकता, सेल्स और मार्केटिंग के प्रति अपनी कमिटमेंट और जनमानस की साइकोलॉजी का सदुपयोग कर व्यापार को बढ़ाने के अचूक टिप्स दे रहे हैं. ‘पुष्कर राज ठाकुर’ आज एक बिजनेसमैन के रूप में देश के सर्वाधिक मांग वाले व्यक्तित्व बन चुके हैं. ‘सोशल मीडिया ग्रोथ कॉन्क्लेव 2022’ में उनकी इसी दक्षता का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर है.
‘पुष्कर राज ठाकुर’ आज के युग में सोशल मीडिया ग्रोथ को एक फाइनेंशियल ट्रेनिंग और बिजनेस ग्रोथ के रूप में देख रहे हैं. आज उनसे मार्केटिंग स्ट्रैटेजी, फाइनेंशियल अपलिफ्टमेंट, बिजनेस स्केलिंग के बारे में सीखने का स्वर्णिम अवसर है. इनका मानना है कि ‘शार्क टैंक’ के सामने हाथ फैलाने के बजाए आज जमाना खुद को ‘टैंक की शार्क’ नहीं बल्कि ‘समुद्र की शार्क’ बनाने का है. यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर आज ‘पुष्कर राज ठाकुर’ के 5 मिलियन सब्सक्राइबर्स है जो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ‘पुष्कर राज ठाकुर’ इस ईवेंट के माध्यम से अपने टैलेंट को लोगों के साथ शेयर करने के लिए हार्दिक इच्छुक हैं. यह ईवेंट न सिर्फ लोगों को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर आपके फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करेगा बल्कि उन्हें इसके माध्यम से बिजनेस डेवेलप्मेंट का अवसर भी मिलेगा. इस ‘सोशल मीडिया ग्रोथ कॉन्क्लेव 2022’ में स्मार्ट फोन्स, वॉचेस और अन्य आकर्षक पुरस्कार जीतने का निश्चित अवसर भी मिल सकता है.