भूल जाइए ईयरफोन... तार में उलझने से बेहतर खरीद लें ये धांसू Neckband, फुल चार्ज में चलेंगे 8 दिन तक
Inbase ने भारत में Urban X2i Neckband लॉन्च कर दिया है. सबसे दमदार इसकी बैटरी है, जो 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाईम प्रदान करेगा. इसकी कीमत भी 3 हजार रुपये से कम है. आइए जानते हैं Urban X2i Neckband के बारे में खास बातें...
- Inbase ने भारत में Urban X2i Neckband लॉन्च कर दिया है.
- Urban X2i Neckband 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाईम प्रदान करेगा.
- Inbase Urban X2i की कीमत 2999 रुपये है.
Trending Photos

नई दिल्ली. इनबेस (Inbase) ने नए Urban X2i नैकबैंड की लॉन्च की घोषणा की है, जो 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाईम प्रदान करेगा. ये आपको शानदार ऑडियो परफॉर्मेन्स के साथ साथ 24 घंटे तक नॉन-स्टॉप कॉल्स और म्युजिक का अनुभव पा सकेंगे. यह प्रॉडक्ट ब्रांड का नया ऑडियो इनोवेशन है, जो प्रीमियम मटीरियल और लाईटवेट ABS के साथ बना है, यह बेहतर गुणवत्ता के साथ शानदार परफोर्मेन्स भी देगा. Urban X2i वॉटर और स्वेट रेजिस्टेन्ट है और इतना आरामदायक है कि आप 24/7 इसे आसानी से पहन सकते हैं. इसकी एडजस्टेबल केबल और कॉलर डिजाइन बॉडी के चलते आप दिन भर बिना किसी परेशानी के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.