इस पड़ोसी देश में सस्ता मिलता है iPhone, भारत में कीमत अमेरिका से कहीं ज्यादा
Advertisement

इस पड़ोसी देश में सस्ता मिलता है iPhone, भारत में कीमत अमेरिका से कहीं ज्यादा

, भारत में आईफोन एक्सएस की कीमत 1,635 डॉलर है, जो सिर्फ ब्राजील, तुर्की और अर्जेटीना से ही सस्ता है.

भारत में आईफोन की कीमत अमेरिका से 25-65 प्रतिशत तक ज्यादा है. (फाइल)

नई दिल्ली: अगर आप सबसे कम कीमत पर आईफोन खरीदना चाहते हैं तो भारत इसके लिए उपयुक्त स्थान नहीं है. एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आईफोन एक्सएस की कीमत के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे मंहगा देश है. डच बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में आईफोन एक्सएस की कीमत 1,635 डॉलर है, जो सिर्फ ब्राजील, तुर्की और अर्जेटीना से ही सस्ता है.

डच बैंक की 'मैपिंग द वल्र्डस प्राइस 2019' रिपोर्ट के अनुसार, "ब्राजील, तुर्की, अर्जेटीना, भारत या ग्रीस में छुट्टियां मनाते समय अपना फोन ना खोएं, क्योंकि यहां आईफोन की कीमत अमेरिका से 25-65 प्रतिशत तक ज्यादा है, जो अभी भी नाईजीरिया के बाहर आईफोन खरीदने के लिए सबसे सस्ता स्थान है."

iPhone खरीदने के लिए लड़के ने बेची थी एक किडनी, अब ऐसे गुजार रहा जिंदगी

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बांग्लादेश में आईफोन की कीमत भारत से भी कम है. आईफोन के अतिरिक्त, सर्वेक्षण में होटल के किराए, गैस की कीमतें और बाल कटवाने समेत अन्य वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में अंतर देखा गया.

--आईएएनएस

Trending news