Instagram रील्स का ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, आसान तरीका करेगा आपकी मदद
Instagram Tricks: कई लोगों को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना बहुत पसंद होता है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताते हैं जो आपके बहुत काम आएगी. इस ट्रिक की मदद से आप अपनी इंस्टा रील की क्वालिटी बेहतर बना सकते हैं और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
Instagram: इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. लोगों के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. कई लोग इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम ऐप पर लोग अपने फोटो, वीडियो और रील्स को पोस्ट कर सकते हैं और साथ ही दूसरों के पोस्ट पर कॉमेंट भी कर सकते हैं. इसके साथ ही लोग इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी को भी टाइम-टू-टाइम पोस्ट कर सकते हैं. अपनी स्टोरी और पोस्ट को यूजर अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं जैसे अपनी पसंद का गाना, स्टीकर और टेक्सट लगाना. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताते हैं जो आपके बहुत काम आ सकती है.
Instagram फीचर्स
इंस्टाग्राम भी अपने यूजर्स के समय-समय पर कई नए और बेहतरीन फीचर्स ला चुका है, जो यूजर्स के काफी काम आते हैं. इन फीचर्स की मदद से यूजर्स अपनी पोस्ट को और आकर्षक बना सकते हैं. कई लोगों को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना बहुत पसंद होता है. वे एक अच्छी रील बनाने में तो काफी मेहनत करते हैं लेकिन छोटी सी सेटिंग पर ध्यान नहीं देते. इसकी वजह से उनकी पूरी मेहनत बेकार हो सकती है. इसकी वजह से आप अपनी रील का उतना फायदा नहीं उठा पाते जितना आपको मिल सकता है. हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताते हैं जो आपके बहुत काम आएगी. इस ट्रिक की मदद से आप अपनी इंस्टा रील की क्वालिटी बेहतर बना सकते हैं और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
Instagram रील की क्वालिटी कैसे बेहतर बनाएं
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें.
2. इसके बाद अपनी प्रोफाइल में जाइए.
3. यहां दाएं कोने में ऊपर की ओर तीन लाइन पर क्लिक कीजिए.
4. इसके बाद नीचे की ओर स्क्रोल कीजिए.
5. यहां आपको Media quality का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए.
6. फिर Upload at highest quality ऑप्शन को ऑन कर दीजिए.
7. इस ऑप्शन को ऑन करने से आपकी रील्स की क्वालिटी बेहतर होगी और इंस्टाग्राम आपकी रील्स को ज्यादा रीच प्रोवाइड करेगा.