क्या iPhone हो जाएगा बैन? Elon Musk के ऐलान ने लोगों को किया हैरान, जान लीजिए कारण
Advertisement
trendingNow12288506

क्या iPhone हो जाएगा बैन? Elon Musk के ऐलान ने लोगों को किया हैरान, जान लीजिए कारण

इवेंट में Apple ने ये भी बताया कि वो एक चैटबॉट के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए OpenAI के साथ मिलकर उनके ChatGPT को अपने डिवाइसों में शामिल करेंगे. मगर, ये खबर Elon Musk को कुछ खास पसंद नहीं आई.

 

क्या iPhone हो जाएगा बैन? Elon Musk के ऐलान ने लोगों को किया हैरान, जान लीजिए कारण

Apple ने अपनी सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2024 के पहले दिन अपने डिवाइसों के लिए कई नए अपडेट्स दिखाए. जैसी अफवाहें थीं, वही सच हुआ - इस इवेंट में iOS 18 के अपडेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को शामिल करने पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया गया. इवेंट में Apple ने ये भी बताया कि वो एक चैटबॉट के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए OpenAI के साथ मिलकर उनके ChatGPT को अपने डिवाइसों में शामिल करेंगे. मगर, ये खबर Elon Musk को कुछ खास पसंद नहीं आई.

टेस्ला के CEO Elon Musk X (पहले ट्विटर) पर काफी नाराज दिखे. उन्होंने OpenAI और Apple के साथ होने वाले कोलैबोरेशन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि अगर OpenAI का सॉफ्टवेयर iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम में आता है, तो उनकी कंपनियों में किसी को भी Apple डिवाइस इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने Apple के CEO Tim Cook को जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे ये (Apple Intelligence) नहीं चाहिए. या तो आप ये डरावना स्पाईवेयर बंद करो, नहीं तो मेरी किसी भी कंपनी में Apple डिवाइस लाने की मनाही है.'

Elon Musk ने ये भी बताया कि वो ये सुनिश्चित करेंगे कि उनकी ऑफिस बिल्डिंग में कोई भी Apple डिवाइस न रहे. उन्होंने कहा, 'और आने वाले विजिटर को भी अपने Apple डिवाइस दरवाजे पर रखने होंगे, जहां उन्हें एक विशेष डिब्बे में बंद कर दिया जाएगा जो सिग्नल को रोकता है.'

एलन मस्क क्यों कर रहे विरोध?

Elon Musk को ये बिलकुल पसंद नहीं आया कि Apple, OpenAI के साथ मिलकर उनका चैटबॉट इस्तेमाल कर रहा है! उन्होंने X पर कई सारे मीम्स और दूसरी चीज़ें पोस्ट करके ये बताया कि उनके हिसाब से ये चैटबॉट असल में एक जासूसी सॉफ्टवेयर है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, 'ये तो बिल्कुल बेतुका है कि Apple खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं बना सकता, पर ये जरूर पक्का कर सकता है कि OpenAI आपकी जानकारी और प्राइवेसी को सुरक्षित रखेगा. Apple को ये नहीं पता होता कि असल में क्या हो रहा है, जब वो आपकी जानकारी OpenAI को दे देता है. वो आपको धोखा दे रहे हैं.'

Elon Musk को ये शक है कि Apple, OpenAI के चैटबॉट को इस्तेमाल करके आपकी जानकारी चुरा लेगा. उनके मुताबिक, OpenAI अपने चैटबॉट को बेहतर बनाने के लिए लोगों की निजी जानकारी का इस्तेमाल करता है और इसे वो "आपके लिए खास बनाना" बताता है. इसी वजह से, अगर Apple अपने डिवाइस में ChatGPT को इस्तेमाल करता है, तो ये आपके फोन की जानकारी चुरा सकता है. ये कोई नई बात नहीं है, OpenAI पहले भी यूजर्स की जानकारी को लेकर सवालों के घेरे में रहा है.

Trending news