फोन को एक अनोखे ढंग से डिजाइन किए गए डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है, जिसमें अंदर की ओर रेक्टैंगल कैमरा मॉड्यूल है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों तमाम मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने एडवांस टेक्नोलॉजी वाले 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने में लगी हुई हैं. ये बात सच है कि 2021 में सिर्फ 5G स्मार्टफोन और 5G नेटवर्क की ही बात होने वाली है. इसी कड़ी में चीनी कंपनी Vivo की सब-ब्रांड कंपनी iQOO ने सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन iQOO U3 लॉन्च कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक iQOO U3 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. पहले हैंडसेट में 6GB RAM और 128GB ROM दिया गया है. वहीं दूसरे स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB ROM दिया जा रहा है.
क्या होगी कीमत
कंपनी ने नए टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन्स की कीमत को बेहद कम रखने का फैसला किया है. चीन में लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत लगभग 1498 युआन (लगभग 16831 रुपये) रखी गई है.
VIDEO
कैमरा क्वालिटी
स्मार्टफोन में 6.58 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें 8मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के लिए एक वॉटरड्रॉप नॉच है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.07: 09 है और रेजॉल्यूशन 1080 गुना 2408 पिक्सल है. इस फुल एचडी प्लस स्क्रीन का रीफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है और पिक्सल डेंसिटी 401पीपीआई पिक्सल है.
स्पेसिफिकेशन
यह डिवाइस डायमेंसिटी 800 यू चिपसेट के साथ 8जीबी तक के एलपीडीडीआर4 गुना रैम से लैस है और इसमें 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज है.
फोन को एक अनोखे ढंग से डिजाइन किए गए डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है, जिसमें अंदर की ओर रेक्टैंगल कैमरा मॉड्यूल है. फोन में 48एमपी का एक मेन शूटर कैमरा है, एफ/1.79 एपर्चर है और एक 2एमपी का डेप्थ सेंसर है.
ये भी पढ़ें: Phone Charging Tips: मोबाइल फोन चार्जिंग करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
फोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18वॉर्ट डुअल इंजन फार्स्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है.