जून में Jio के ग्राहक बढ़े, वोडाफोन और Airtel के यूजर्स में गिरावट : TRAI
Advertisement
trendingNow1564474

जून में Jio के ग्राहक बढ़े, वोडाफोन और Airtel के यूजर्स में गिरावट : TRAI

जियो के अब कुल 33.4 करोड़ ग्राहक हैं. अब दूरसंचार कंपनियां कमाई बढ़ाने के लिए कम कीमत वाले पैक बंद कर रही हैं, जिससे मई में, एयरटेल ने 15 लाख ग्राहक खोए थे और वोडाफोन आइडिया ने 57 लाख ग्राहक खोए थे. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने जून में 82 लाख नए यूजर्स को जोड़ने के साथ ही मोबाइल ग्राहकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि इस अवधि में एयरटेल ने 29,883 और वोडाफोन आइडिया ने 41 लाख से अधिक ग्राहक खो दिए हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. ट्राई के मासिक ग्राहकी आंकड़ों के मुताबिक, जियो के अलावा बीएसएनएल ही इकलौती ऑपरेटर रही, जिसने जून में नए ग्राहक जोड़े. सरकारी ऑपरेटर ने जून में 2.66 लाख नए ग्राहक जोड़े. 

जियो के अब कुल 33.4 करोड़ ग्राहक हैं. अब दूरसंचार कंपनियां कमाई बढ़ाने के लिए कम कीमत वाले पैक बंद कर रही हैं, जिससे मई में, एयरटेल ने 15 लाख ग्राहक खोए थे और वोडाफोन आइडिया ने 57 लाख ग्राहक खोए थे. आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून तक वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी 32.90 फीसदी रही, जबकि रिलायंस जियो की 28.42 फीसदी और एयरटेल की 27.42 फीसदी रही. बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी 9.98 फीसदी है. 

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के जून 2019 में कुल 43.4 लाख आवेदन मिले. वोडाफोन ने इस दौरान राजस्व बढ़ाने के लिए नया मासिक न्यूनतम रिचार्ज प्लान 45 रुपये पेश किया, जो पूरे देश भर में लागू है. साथ ही कंपनी कमाई बढ़ाने के लिए कम मूल्य वाले वाउचर्स को हटा रही है. वहीं, मई 2019 में वायरलाइन के ग्राहकों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 2.11 करोड़ रही. देश में वायरलेस ग्राहकों (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) की कुल संख्या जून 2019 में 116.54 करोड़ पहुंच गई है, जबकि मई 2019 में यह 116.18 करोड़ थी. 

Trending news