Instagram पर हैं किसी से परेशान, अब एक साथ कर पाएंगे इतने लोगों को Block
Advertisement

Instagram पर हैं किसी से परेशान, अब एक साथ कर पाएंगे इतने लोगों को Block

Instagram एक पॉपुलर एप है. पर कई बार इस एप पर ऐसे लोग मिल जाते हैं जो बेवजह आपको परेशान करने लगते हैं. ये लोग आपके लिए सिरदर्द बन जाते हैं. लेकिन अब Instagram पर आपकी परेशानी का हल मिल गया है.

Instagram पर हैं किसी से परेशान, अब एक साथ कर पाएंगे इतने लोगों को Block

नई दिल्ली: Instagram एक पॉपुलर एप है. पर कई बार इस एप पर ऐसे लोग मिल जाते हैं जो बेवजह आपको परेशान करने लगते हैं. ये लोग आपके लिए सिरदर्द बन जाते हैं. लेकिन अब Instagram पर आपकी परेशानी का हल मिल गया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स एक साथ कई लोगों को ब्लॉक (Block) और कई लोगों के कमेंट्स (Comments) को डिलीट कर सकते हैं.

इस तरह करें फीचर का प्रयोग
इस फीचर को आप अपनी पोस्ट पर जाकर नीचे दिए गए कमेंट्स (Comments) को एक साथ सेलेक्ट करें, जिसके बाद तीन डॉट्स पर क्लिक करके मैनेज कमेंट का ऑप्शन आएगा. उन कमेंट्स (Comments) को डिलीट ऑप्शन आ जाने के बाज डिलीट कर सकते हैं. इसके जरिए अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्लॉक (Block) किया जा सकेगा. अगर आपने किसी यूजर को ब्लॉक (Block) किया है, तो उसे नोटिफिकेशन नहीं जाएगा. लेकिन उनके द्वारा किया हुआ कमेंट डिलीट नहीं होगा, जो कि आपको खुद करना होगा.

ये भी पढ़ें, ये  हैं 2020 के दमदार Phones, अब 2021 में बेहद कम दाम में खरीदने का है मौका

एक साथ कई लोगों को कर सकते हैं ब्लॉक
बता दें यूजर्स को ब्लॉक (Block) करने का विकल्प सेटिंग ऑप्शन पर जाकर मिलेगा. सेटिंग पर जाकर प्राइवेसी पर जाकर लिस्ट को सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद ब्लॉक (Block) कमेंट्स (Comments) फ्रॉम पर क्लिक करके आप किसी को भी ब्लॉक (Block) कर सकते हैं. साथ ही इंस्टग्राम (Instagram) ने नेटिजंस (Netizens) को कमेंट को टॉप पर पोस्ट करने का विकल्प भी दिया है. टॉप पर आप तीन कमेंट्स (Pin to Top 3 Comments) रख सकते हैं, ताकि आपकी पोस्ट पर पॉजिटिविटी दिखाई देती रहे.

Trending news