4 रियर कैमरे वाला Lenovo Z6 Pro हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
Advertisement
trendingNow1519320

4 रियर कैमरे वाला Lenovo Z6 Pro हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है. प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है.

इसका डिस्प्ले 6.39 इंच का है. (फोटो साभार ट्विटर)

नई दिल्ली: लेनोवो (Lenovo) अपने Z सीरीज स्मार्टफोन का अपडेटेड वर्जन Lenovo Z6 Pro को चीन में लॉन्च किया गया. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4000mAh की पावरफुल बैटरी लगी हुई है. इसके फीचर को लेकर कंपनी की तरफ से कई टीजर पहले ही जारी हो चुके हैं, जिससे इसके स्पेसिफेकशन्स का पता लग गया है.

स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855SoC प्रोसेसर पर काम करता है. इसके अलावा इसमें पर्सनल कंप्यूटर में प्रयोग लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इसकी मेमोरी 512जीबी है. रैम 12GB का इस्तेमाल किया गया है. इसका डिस्प्ले 6.39 इंच का है. हालांकि, इसकी कीमत को लेकर अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. Lenovo Z6 Pro के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत करीब 30 हजार रुपये, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत करीब 31119 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 39421 रुपये है. 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 51873 रुपये है.

fallback
(फोटो साभार ट्विटर)

चार रियर कैमरे का सेटअप
यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में उतारा गया है. तीनों फोन में 6जीबी, 8जीबी और 12जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है. कैमरे की  बात करें तो चार कैमरे का प्रयोग किया गया है. प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है. इसके अलावा 16MP, 8MP और 2MP कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा प्रयोग किया गया है. इस स्मार्टफोन में डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

Trending news